12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News :एयरपोर्ट के चारों ओर अतिक्रमण व कचरा डंपिंग पर करें सख्त कार्रवाई : डीसी

डीसी की अध्यक्षता में देवघर एयरपोर्ट के कॉन्फ्रेंस हॉल में एयरफील्ड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट कमेटी व एरोड्रोम कमेटी की संयुक्त बैठक हुई. डीसी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वाेपरि है.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में देवघर एयरपोर्ट के कॉन्फ्रेंस हॉल में एयरफील्ड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट कमेटी व एरोड्रोम कमेटी की संयुक्त बैठक हुई. इसमें डीसी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वाेपरि है और सुरक्षित हवाई यातायात के लिए जिला प्रशासन, एयरपोर्ट ऑथोरिटी व सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय अनिवार्य है. उन्होंने एयरपोर्ट के विकास, सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. डीसी ने डीजीसीए के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एनटी-आइजीसी मॉकड्रिल सहित अन्य आवश्यक सुरक्षा अभ्यासों को समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये.

अतिक्रमण व अवैध निर्माण पर नजर

डीसी ने एयरपोर्ट परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण, बिना अनुमति के निर्माण, निर्धारित ऊंचाई से अधिक भवन निर्माण तथा कचरा डंपिंग पर विशेष सतर्कता बरतने और सख्त कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने नगर निगम, देवघर एवं मोहनपुर अंचलाधिकारी तथा संबंधित थानों को संयुक्त पेट्रोलिंग कर ऐसे मामलों में नोटिस व कार्रवाई के निर्देश दिये.

बर्ड हिट रोकने के लिए जागरुकता अभियान

बैठक में बर्ड हिट की बढ़ती आशंका पर गंभीर चिंता जतायी गयी. डीसी ने कहा कि एयरपोर्ट के आसपास कसाईखानों, मीट दुकानों और मांस-मछली के अवशेषों पर सख्त नियंत्रण जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को यह समझाने का निर्देश दिया गया कि खुले में मृत जानवरों या मांस के अवशेष फेंकने से पक्षी आकर्षित होते हैं, जिससे विमान एवं यात्रियों की सुरक्षा को खतरा होता है.

नियमित मॉनिटरिंग व समन्वय

डीसी ने सुरक्षा, सेफ्टी और यात्रियों की सुविधा से जुड़े सभी बिंदुओं की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही पुलिस, एयरपोर्ट ऑथोरिटी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये. बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ, हवाई अड्डा निदेशक रमनदीप सिंह सैनी, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

हाइलाइट्स

एयरपोर्ट पर्यावरण प्रबंधन व एरोड्रोम कमेटी की बैठक में कई विषयों पर चर्चा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel