प्रमुख संवाददाता, देवघर : एआइसीसी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग की ओर से संचालित टैलेंट हंट अभियान अंतर्गत प्रतिभावान नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों में से प्रवक्ता, शोधकर्ता एवं प्रचार समन्वयक पद के चयन के लिए जोनल स्तर पर साक्षात्कार का आयोजन किया गया. यह इंटरव्यू देवघर परिसदन में देवघर, जामताड़ा और दुमका जिलों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से संपन्न हुआ, जिसमें कुल 15 आवेदकों ने हिस्सा लिया. साक्षात्कार प्रक्रिया के दौरान कन्वेनर सह ज्यूरी मेंबर अवधेश प्रजापति, को-ऑर्डिनेटर शबाना खातून, स्वतंत्र ज्यूरी मेंबर बालमुकुंद शर्मा एवं राजेश रंजन सिन्हा ने प्रतिभागियों का बारी-बारी से मूल्यांकन किया. सभी प्रतिभागियों को स्वतंत्र ज्यूरी मेंबर द्वारा अंक प्रदान कर ऑनलाइन अपलोड किया गया, जिसके आधार पर अंतिम निर्णय प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर समीक्षा के बाद लिया जायेगा. जोनल कन्वेनर अवधेश प्रजापति ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य कांग्रेस पार्टी के पक्ष को मीडिया में मजबूती से रखने के लिए सक्षम प्रवक्ताओं का चयन करना, नीति और समसामयिक मुद्दों पर गहन सोच विकसित करने के लिए शोधकर्ताओं को आगे लाना तथा प्रचार-प्रसार को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रचार समन्वयकों को जिम्मेदारी देना है. संयोजक शबाना खातून ने कहा कि बिना किसी पहुंच-पैरवी के योग्य, अनुभवी और जानकार प्रतिभाओं को मंच देना पार्टी का सराहनीय निर्णय है. इस अवसर पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने अभियान को मीडिया विभाग को सशक्त करने वाला कदम बताया. कार्यक्रम में देवघर जिलाध्यक्ष मुकुंद दास, प्रदेश सचिव राजेंद्र दास, सोशल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय सहित देवघर, दुमका और जामताड़ा से कई प्रतिभागी व पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

