देवघर : कुंडा थानांतर्गत देवसंघ-सातर रोड पर इंडेन गैस गोदाम के समीप शाम करीब छह बजे तेज गति से जा रही कार (एमएच 04 आर 6903) ने ग्लैमर बाइक (जेएच 15 एस 1970) में धक्का मार दिया. इस दौरान कार सामने खेत में गिर गया. घटना में बाइक चालक को थोड़ी चोट भी लगी.
BREAKING NEWS
कार ने बाइक में मारा धक्का युवक को ले जाकर मारपीट
देवघर : कुंडा थानांतर्गत देवसंघ-सातर रोड पर इंडेन गैस गोदाम के समीप शाम करीब छह बजे तेज गति से जा रही कार (एमएच 04 आर 6903) ने ग्लैमर बाइक (जेएच 15 एस 1970) में धक्का मार दिया. इस दौरान कार सामने खेत में गिर गया. घटना में बाइक चालक को थोड़ी चोट भी लगी. घटना […]
घटना के बाद बाइक सवार के कुछ परिचित घटनास्थल पर आये और कार सवार के एक परिचित बंपास टाउन निवासी युवक को उठाकर वे लोग दुर्गापुर ले गये. वहां ले जाकर उसके साथ मारपीट की और उसे एक कमरे में बंद कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो पुलिस बलों के साथ दुर्गापुर पहुंचे और बंधक बनाये युवक को मुक्त कराकर थाना लाया. दुर्घटनाग्रस्त कार व बाइक भी जब्त कर पुलिस थाना ले आयी है. समाचार लिखे जाने तक कुंडा थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement