बलसरा निवासी राहुल राउत से चल रही पूछताछ
Advertisement
बलसरा में अंडा फूटने के विवाद में कट्टा तानने वाला गिरफ्तार
बलसरा निवासी राहुल राउत से चल रही पूछताछ देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा गांव में शुक्रवार की रात साइकिल के धक्के से अंडा फुटने के विवाद में कट्टा तानने वाला राहुल राउत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस राहुल से रिखिया थाने में पूछताछ कर रही है. इस मामले में राहुल […]
देवघर : रिखिया थाना क्षेत्र के बलसरा गांव में शुक्रवार की रात साइकिल के धक्के से अंडा फुटने के विवाद में कट्टा तानने वाला राहुल राउत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस राहुल से रिखिया थाने में पूछताछ कर रही है. इस मामले में राहुल पर आर्म्स एक्ट व जनलेवा हमला करने का प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी डॉ संतोष पांडेय ने बताया कि राहुल को पुलिस ने नाटकीय ढंग से पकड़ा है. राहुल ने कट्टा कहां से लाया है, पहले उसकी क्या क्राइम की गतिविधियों रही है.
साथ ही उसके गैंग में कौन-कौन शामिल है, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस राहुल से पूछताछ कर रही है. रविवार को कोर्ट में पेशी के बाद राहुल को जेल भेजा जायेगा. शुक्रवार को बलसरा के लड्डू बाउरी दुकान से अंडा खरीदकर पैदल लौट रहे थे, इसी क्रम राहुल राउत ने साइकिल से धक्का मार दिया. साइकिल के धक्के से लड्डू का अंडा गिर कर फुट गया. विवाद बढ़ने पर राहुल ने लड्डू बाउरी के सीने पर कट्टा सटाकर जान मारने की धमकी देने लगा. यह स्थिति देख लड्डू व उनके घर की अन्य महिलाओं ने कट्टा छीन लिया व पुलिस को सौंप दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement