चितरा : एसपी माइंस चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र में मच्छर नाशक दवा का छिड़काव कराने का प्रस्ताव वेलफेयर मीटिंग में पारित हो गया है. क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बीटी कटारे ने कहा कि इस पर डेढ़ लाख रुपये खर्च होंगे. 15 दिन के भीतर छिड़काव शुरू हो जायेगा. यूनियन प्रतिनिधियों ने कई बार यह प्रस्ताव मीटिंग में रखा था. दवा का छिड़काव नहीं होने मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. चितरा वासियों को गंभीर बीमारी की आशंका सताने लगी है.
इस संबंध में चितरा कोलियरी वेलफेयर बोर्ड के सदस्य सह यूनियन प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, मनोज तिवारी, मानिक प्रसाद यादव, अभिषेक यादव, रामदेव सिंह, हमीद अंसारी, अनवर हुसैन आदि ने कहा कि पहले की वेलफेयर मीटिंग में दवा के छिड़काव का प्रस्ताव पारित किया गया था. इसके बावजूद अब तक छिड़काव नहीं होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष के बी झा, उपाध्यक्ष संतोष महतो, सुधीर कुमार मंडल, जियाराम कोल के अलावा सुनील भोक्ता, चंदन महतो, हरि दास, अनिल मंडल, आशीष पाल आदि ने कोलियरी प्रबंधन से जितनी जल्दी हो सके, मच्छर नाशक दवा का छिड़काव कराने मांग की है.