Advertisement
देर रात व्यवसायी की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाये 1.50 लाख
देवघर : बुधवार की रात लगभग 10 बजे मंदिर मोड़ के पास आलू व्यवसायी अर्जुन अग्रवाल की गाड़ी की डिक्की से उचक्कों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये. जबतक व्यवसायी कुछ समझ पाता उचक्के भागने में सफल रहे. पीछा करते हुए व्यवसायी गिरकर घायल भी हो गया. थाना पहुंचकर उसने घटना की जानकारी पुलिस […]
देवघर : बुधवार की रात लगभग 10 बजे मंदिर मोड़ के पास आलू व्यवसायी अर्जुन अग्रवाल की गाड़ी की डिक्की से उचक्कों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये निकाल लिये. जबतक व्यवसायी कुछ समझ पाता उचक्के भागने में सफल रहे. पीछा करते हुए व्यवसायी गिरकर घायल भी हो गया. थाना पहुंचकर उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
\
पुलिस ने वायरलैस से गश्ती दल को भी जानकारी दी. व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि उसने पान खाने के लिए मंदिर मोड़ पर मोटर साइकिल खड़ी की. पान दुकानदार को पान बनाने को कहा. इस दौरान उचक्कों ने गाड़ी की डिक्की खोल लिया व रुपये लेकर चंपत हो गया. हालांकि, व्यवसायी ने पैसों के विषय में पूरी जानकारी हिसाब मिलान कर सुबह देने की बात कही. व्यवसायी ने कहा कि शोर मचाने पर भी कोई मदद को आगे नहीं आया.
रात में उचक्कों का राज
आसाम एक्सेस रोड में रात होते ही उचक्कों का राज हो जाता है. इस रोड में रात्रि नौ बजे के बाद बाइक सवार युवकों को घूमते देखा जा सकता है. युवक बहुत ही तेजी से बाइक चलाते आर-पार होते हैं. रात में पुलिस की गश्त तेज नहीं होने के कारण अापराधिक घटनाएं बढ़ रही है.
पहले से कर रहा था रेकी
घटना को देखने से लग रहा है कि उचक्के पहले से रेकी कर रहे थे. व्यवसायी की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे थे. बुधवार को अवसर मिलते ही घटना को अंजाम दे दिया. वह अन्य दिनों की तरह ही लक्ष्मी मार्केट से दुकान बंद कर घर जा रहे थे. हमेशा की तरह मंदिर मोड़ के पास पान खाने के लिए रुके. इतने में पैसा निकाल कर भाग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement