Advertisement
सीआरपीएफ कर्मी के बंद घर से डेढ़ लाख की चोरी
नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ विश्वेश्वरैया कॉलोनी मुहल्ले की घटना वेंटीलेटर तोड़ कर अंदर घुसा था चोर देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ विश्वेश्वरैया कॉलोनी मुहल्ला निवासी सीआरपीएफ कर्मी शंभू रजक के घर से चोरों ने नकदी, जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में शंभू की पत्नी रेखा देवी ने […]
नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ विश्वेश्वरैया कॉलोनी मुहल्ले की घटना
वेंटीलेटर तोड़ कर अंदर घुसा था चोर
देवघर : नगर थाना क्षेत्र के सलोनाटांड़ विश्वेश्वरैया कॉलोनी मुहल्ला निवासी सीआरपीएफ कर्मी शंभू रजक के घर से चोरों ने नकदी, जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में शंभू की पत्नी रेखा देवी ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.
जिक्र है कि यहां दो बच्चों के साथ वह घर बनाकर रहती है. पति सीआरपीएफ जम्मू कश्मीर में कार्यरत हैं. सास के देहांत होने के वजह से वह बिहार अंतर्गत लखीसराय जिले के अपने स्थायी निवास गोहरी गांव चली गयी थी. इस दौरान घर में ताला बंद था. छोटी बेटी पढ़ाई के ख्याल से पड़ोसी के घर में रुकी थी. सात मई की सुबह में वह अपने घर का ताला खोज कर अंदर आयी, तो कमरे का वेंटिलेटर टूटा पाया.
अंदर में आलमीरा, बक्सा टूटा हुआ देखा व सामान अस्त-व्यस्त था. उसने फोन कर घटना की जानकारी दी, तो रेखा गांव से देवघर आयी. मिलान करने पाया कि चोरों ने सोने के 20 ग्राम का मंगलसूत्र, 10 ग्राम की कानबाली, आठ ग्राम का जितवाहन माला, दो बजरंगबली, चार जोड़ा चांदी पायल, चांदी का गला सेट, 10 जोड़ा बिछिया, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड व अन्य सामान की चोरी हो गयी. चोरी गयी सामान की कीमत रेखा ने करीब डेढ़ लाख रुपये बतायी है. घटना की शिकायत पर नगर थाना गश्ती दल मुआयना करने घटनास्थल पहुंची थी. नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement