Advertisement
इस बार सावन में मां पार्वती मंदिर में भी लगेगा अरघा!
देवघर : बाबा मंिदर प्रशासन इस बार सावन में भीड़ नियंत्रण के लिए मां पार्वती मंिदर में भी अरघा से जलार्पण की याेजना पर विचार कर रहा है. लेकिन, अंतिम निर्णय पुरोहित समाज की बैठक के बाद ही लिया जायेगा. इसकी जानकारी मंिदर प्रभारी सह अपर आयुक्त अंजनी कुमार दुबे ने डीसी राहुल कुमार सिन्हा […]
देवघर : बाबा मंिदर प्रशासन इस बार सावन में भीड़ नियंत्रण के लिए मां पार्वती मंिदर में भी अरघा से जलार्पण की याेजना पर विचार कर रहा है. लेकिन, अंतिम निर्णय पुरोहित समाज की बैठक के बाद ही लिया जायेगा. इसकी जानकारी मंिदर प्रभारी सह अपर आयुक्त अंजनी कुमार दुबे ने डीसी राहुल कुमार सिन्हा को मंिदर में दी.
मंदिर प्रभारी ने बताया कि इससे प्रति मिनट दोगुना श्रद्धालुओं का जलार्पण कराया जा सकेगा. मंदिर में सुचारु जलार्पण कर निकलने के लिए अरघा पर विचार किया गया है. वाह्य अरघा को भी और बेहतर करने के लिये मंथन का दौर जारी है. बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा बाबा मंदिर पहुंचे. मंदिर प्रशासनिक सभागार में डीसी ने मंदिर प्रभारी व प्रतिनियुक्त सहायक प्रभारियों के साथ बैठक की.
अब एलइडी से करें बाबा का दर्शन : बैठक के बाद बाद डीसी ने मंदिर परिसर में पावर ग्रिड की ओर से लगे एलइडी का फीता काटकर उद्घाटन किया. 18 लाख की लागत से दो बड़े एलइडी टीवी लगाये गये हैं. डीसी ने बाबा मंदिर सहित कई जगहों का निरीक्षण किया. मौके पर सहायक प्रभारी सुनील तिवारी, सत्येंद्र चौधरी, सरदार पंडा के प्रतिनिधि सच्चिदानंद झा, पावर ग्रिड के अंशूमाली, मंदिर कर्मचारी संतोष पांडे, चंदन राउत आदि मौजूद थे.
18 लाख की लागत से लगे दो में से एक एलइडी का उदघाटन
देवघर : बाबा मंिदर प्रशासन इस बार सावन में भीड़ नियंत्रण के लिए मां पार्वती मंिदर में भी अरघा से जलार्पण की याेजना पर विचार कर रहा है. लेकिन, अंतिम निर्णय पुरोहित समाज की बैठक के बाद ही लिया जायेगा. इसकी जानकारी मंिदर प्रभारी सह अपर आयुक्त अंजनी कुमार दुबे ने डीसी राहुल कुमार सिन्हा को मंिदर में दी. मंदिर प्रभारी ने बताया कि इससे प्रति मिनट दोगुना श्रद्धालुओं का जलार्पण कराया जा सकेगा. मंदिर में सुचारु जलार्पण कर निकलने के लिए अरघा पर विचार किया गया है. वाह्य अरघा को भी और बेहतर करने के लिये मंथन का दौर जारी है. बुधवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा बाबा मंदिर पहुंचे. मंदिर प्रशासनिक सभागार में डीसी ने मंदिर प्रभारी व प्रतिनियुक्त सहायक प्रभारियों के साथ बैठक की.
अब एलइडी से करें बाबा का दर्शन : बैठक के बाद बाद डीसी ने मंदिर परिसर में पावर ग्रिड की ओर से लगे एलइडी का फीता काटकर उद्घाटन किया. 18 लाख की लागत से दो बड़े एलइडी टीवी लगाये गये हैं. डीसी ने बाबा मंदिर सहित कई जगहों का निरीक्षण किया. मौके पर सहायक प्रभारी सुनील तिवारी, सत्येंद्र चौधरी, सरदार पंडा के प्रतिनिधि सच्चिदानंद झा, पावर ग्रिड के अंशूमाली, मंदिर कर्मचारी संतोष पांडे, चंदन राउत आदि मौजूद थे.
गांवों में स्वच्छता पर सौ घंटे सफल कार्य करने वाले युवा होंगे पुरस्कृत
देवघर. कॉलेज व विवि स्तर पर युवाओं के लिए गांव-गांव स्वच्छ भारत ग्रीष्म प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रशिक्षण में कॉलेजों व विश्ववद्यिालयों के छात्रों के अलावा एनवाइकेएस के युवा भी पंजीकरण करा सकते हैं. कॉलेज स्तर पर नोडल अधिकारी प्रशक्षिण को लागू करने के लिए समन्वय का कार्य करेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत एक मई से की गयी है और यह 31 जुलाई तक चलेगा. युवाओं के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित है. युवा मामले तथा खेल मंत्रालय व मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सहयोग से पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय ने यह कार्यक्रम चलाया है. कार्यक्रम का लक्ष्य पूरे देश के लाखों युवाओं को एक आंदोलन के रूप में स्वच्छ भारत मिशन के लिए योगदान देने हेतु प्रोत्साहित करना है. युवा भारत सरकार की पोर्टल www.sbsi.mygov.in माध्यम से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं.
प्रशिक्षण के फायदे
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक प्रशिक्षु को एक स्वच्छ भारत प्रमाण पत्र दिया जायेगा. यह प्रमाण पत्र वैसे लोगों को हो मिलेगा जो गांव में कम से कम 100 घंटों के स्वच्छता से संबंधित कार्य पूरा करने में सफल रहता है. साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने के अतिरिक्त विशिष्ट परिणाम में भी सहयोग करते हैं उन्हें यूजीसी की ओर से मंजूर किये गये पठन-पाठन में दो क्रेडिट प्वाइंट भी दिये जायेंगे. बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को कॉलेज, विवि, जिला व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement