Advertisement
अब संप की केजीए की छात्राएं पहनेंगी बालीजोर के जूते
देवघर : संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं अब दुमका के बालीजोर गांव की महिलाअों द्वारा निर्मित चप्पल व जूते पहन कर स्कूल जायेंगी. इसे लेकर आरडीडीइ अशोक कुमार शर्मा ने पिछले दिनों दुमका में आयोजित कस्तूरबा गांधी आवासीय प्रबंधन समिति की बैठक में आवश्यक निर्देश जारी किया […]
देवघर : संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं अब दुमका के बालीजोर गांव की महिलाअों द्वारा निर्मित चप्पल व जूते पहन कर स्कूल जायेंगी. इसे लेकर आरडीडीइ अशोक कुमार शर्मा ने पिछले दिनों दुमका में आयोजित कस्तूरबा गांधी आवासीय प्रबंधन समिति की बैठक में आवश्यक निर्देश जारी किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि संताल परगना के सभी छह जिलों में स्थित 47 कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ रहीं 14,564 छात्राओं के लिए बालीजोर से चप्पल व जुतों की खरीदारी की जायेगी.
अभी दुमका की छात्राओं के लिए दिया गया है ऑर्डर : आरडीडीइ के निर्देश के बाद सभी जिलों के डीएसइ खरीदारी को लेकर तैयारी में जुट गये हैं. इसमें सबसे पहले दुमका जिले की कस्तूरबा विद्यालयों की 3,689 छात्राअों के लिए बालीजोर की महिलाअों को अार्डर दिया गया है. जबकि देवघर की 2,181 व गोड्डा जिले में 4043 छात्राअों के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक की अोर से आॅर्डर दिये जाने की तैयारी चल रही है.
उसके बाद साहिबगंज, पाकुड़ व जामताड़ा जिला के शिक्षा अधीक्षक क्रमश: अपने-अपने जिलों में पढ़ाई करने वाली छात्राअों के लिए स्कूल प्रबंधन की अोर से आॅर्डर दिये जायेंगे. बताते चलें कि दुमका जिले के डीसी मुकेश कुमार ने शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बालीजोर गांव को गोद लिया है. उस गांव की सैकड़ों आदिवासी महिला देसी शराब बनाकर बेचती थी अौर अपना जीवन यापन करती थीं. यहां डीसी की पहल पर जिले के कई बैंकों ने वहां की महिलाअों को ऋण देकर स्वावलंबी बनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement