Advertisement
देवघर : मानसरोवर तट के प्रसाद काउंटर में भक्तों को “20 में मिलेगा भरपेट भोजन
देवघर : बाबा मंदिर प्रशासन अब 20 रुपये में भक्तों को भरपेट भोजन करायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. 20 रुपये में भरपेट दाल, भात, सब्जी, पापड़, भुजिया, अचार दिया जायेगा. इस संबंध में बाबा मंदिर के दारोगा धर्मानंद झा को तैयारी व खर्च के आकलन की जिम्मेदारी दी गयी है. मंदिर प्रभारी […]
देवघर : बाबा मंदिर प्रशासन अब 20 रुपये में भक्तों को भरपेट भोजन करायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. 20 रुपये में भरपेट दाल, भात, सब्जी, पापड़, भुजिया, अचार दिया जायेगा. इस संबंध में बाबा मंदिर के दारोगा धर्मानंद झा को तैयारी व खर्च के आकलन की जिम्मेदारी दी गयी है.
मंदिर प्रभारी ने बताया कि इस खर्च को मंदिर रेगुलर वहन नहीं करेगी. कुछ दिनों तक इस मद में मंदिर के द्वारा खर्च किया जायेगा. उसके बाद इस व्यवस्था को पूरी तरह से दाता के हवाले करने की योजना है. हालांकि इस पूरी व्यवस्था पर मंदिर की पैनी नजर होगी. अगर भोजन की गुणवत्ता में कमी पायी गयी, तो संचालनकर्ता को हटाते हुए दंडात्मक कार्रवाई का भी प्रावधान होगा.
इधर, बाबा मंदिर के शीघ्र दर्शनम् का गेट अब स्कैन का बाद ही खुलेगा. इस गेट को पूरी तरह ठीक करा लिया गया है. मुंबई से आये विशेषज्ञ द्वारा इसकी मरम्मत की गयी है. अब इस गेट से बिना कूपन लिये पार करना संभव नहीं है. पहले सिर्फ स्कैन से इंट्री करने वाले भक्तों की गिनती ही होती थी.
गेट को कर्मचारी अपने हाथ से खोल कर भक्तों को पार कराते थे. अब हाथ से खुलने की व्यवस्था अब पूरी तरह से बंद हो गयी है. इससे पहले ‘कर्मचारी के इशारे पर खुलता है शीघ्र दर्शनम का गेट’ शीर्षक से प्रभात खबर में समाचार छापने के बाद इसे मंदिर प्रशासन ने गंभीरता से लिया तथा गेट का ठीक कराया गया.
लक्ष्मी नारायण मंदिर की छत पर भी लगेगा एलइडी
देवघर. बाबा मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए 18 लाख की लागत से दो बड़े एलइडी टीवी लगाये जा रहे हैं. इनमें से एक एलइडी टीवी बाबा मंदिर की छत पर लगा दिया गया है. वहीं दूसरा एलइडी टीवी लक्ष्मी नारायण मंदिर की छत पर लगाया जायेगा. इसे पावर ग्रिड इंडिया के सीएसआर मद से उपलब्ध कराया गया है.
एलइडी टीवी लग जाने से भक्तों को बाबा का दर्शन करने में काफी सुविधा होगी. श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हाेने या किसी प्रकार की तकलीफ होने से बहुत से लोग गर्भ गृह में प्रवेश नहीं कर पाते हैं. ऐसे भक्त परिसर से ही बाबा की संपूर्ण पूजा व शृंगार दर्शन मंदिर परिसर से ही एलइडी टीवी के माध्यम से कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement