देवघर : गव्य विकास विभाग से देवघर के 474 बीपीएल महिला को अनुदान पर मिलने वाली गाय की राशि सरेंडर नहीं की गयी. सभी लाभुकों का चयन बरकरार रहेगा व चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में लाभुकों के बीच गाय वितरण किया जायेगा. लाभुकों के गाय की राशि सरेंडर का समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद कृषि, पशुपालन व गव्य विकास रणधीर सिंह के निर्देश पर विभाग ने अपना फैसला बदल लिया है. विभाग ने सरेंडर होने वाली 2.90 करोड़ रुपये निकाल कर पीएल खाते में रख लिया है.
Advertisement
नहीं सरेंडर होगी राशि, 474 लाभुकों को मिलेगी गाय
देवघर : गव्य विकास विभाग से देवघर के 474 बीपीएल महिला को अनुदान पर मिलने वाली गाय की राशि सरेंडर नहीं की गयी. सभी लाभुकों का चयन बरकरार रहेगा व चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 में लाभुकों के बीच गाय वितरण किया जायेगा. लाभुकों के गाय की राशि सरेंडर का समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने […]
इस वित्तीय वर्ष दी जायेगी गाय
अब इस राशि से चालू वित्तीय वर्ष सभी लाभुकों को गाय दी जायेगी. चयनित लाभुकों से अप्रैल में ही बैंक खाता नंबर व आधार नंबर कलेक्ट करना होगा. इसके लिए संबंधित गांवों में कैंप लगाने को कहा गया है, ताकि एक भी चयनित लाभुक लाभ से वंचित न हो पाये. जिला गव्य विकास पदाधिकारी संजीव रंजन ने बताया मंत्री के निर्देश पर विभाग द्वारा मुख्यालय स्तर पर ही पीएल खाते में राशि 31 मार्च को जमा कर दी गयी है. चयनित लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर दो गाय दी
जायेगी. सभी लाभुकों को डीबीटी के जरिये योजना की राशि सीधे खाते में दी जायेगी. मालूम हो कि 474 लाभुकों द्वारा बैंक खाता नंबर व आधार नंबर नहीं दिये जाने से 2.90 करोड़ रूपये 31 मार्च तक सरेंडर करने की तैयारी थी. इसमें सारठ, पालोजोरी, सारवां व देवघर प्रखंड की बीपीएल महिला लाभुकों का नाम है.
युवक ने खुद को मारी ब्लेड हवलदार को भी किया जख्मी
रोहिणी के केवट टोला का रहने वाला है राजेंद्र कापरी
पॉकेटमारी के लिए अपने पास रखता था ब्लेड
युवक के तीन भाई भी पहले जा चुके हैं जेल
हवलदार के शरीर में चार-पांच जगहों पर हैं ब्लेड के निशान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement