14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई-भतीजे को जेल, हत्या का मामला दर्ज

देवघर : रविवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के सारमूल गांव में जमीन विवाद में बासुदेव पंडित की हत्या के आरोपित सगे भाई व भतीजे नकुल व रामाकांत पंडित को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने मृतक बासुदेव पंडित के पुत्र अवधेश पंडित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अवधेश ने बताया […]

देवघर : रविवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के सारमूल गांव में जमीन विवाद में बासुदेव पंडित की हत्या के आरोपित सगे भाई व भतीजे नकुल व रामाकांत पंडित को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने मृतक बासुदेव पंडित के पुत्र अवधेश पंडित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अवधेश ने बताया कि वह पिता बासुदेव पंडित व मां सुमन देवी के साथ गेहूं काटकर घर लौटा था.

इसके बाद पिता शौच के लिए नदी की ओर गये थे. इसी दौरान नकुल पंडित, रमाकांत पंडित, ललिता देवी समेत रमाकांत की पत्नी ने मिलकर लोहे के रॉड व कुल्हाड़ी से जान मारने की कोशिश की. लेकिन वह किसी तरह से जान बचाकर भाग निकले और ग्रमिणों को जानकारी दी. इसी दौरान आरोपितों ने मृतक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिससे वह घायल हो कर खेत में गिर गये. इसी क्रम में परिवार के सदस्य व ग्रामीण ने घटनास्थल पहुंच कर बासुदेव पंडित को उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पिता की मौत हो गयी थी.

सोनारायठाढ़ी ­: ओडीएफ प्रखंड में खुले में शौच जाने को मजबूर हैं ग्रामीण
जमीनी हकीकत को मुंह चिढ़ाता शौचालय निर्माण
प्रखंडवार शौचालय निर्माण की स्थिति 31 मार्च 2018 तक
प्रखंड लक्ष्य निर्माण
देवघर 12319 12161
देवीपुर 15152 15153
मोहनपुर 20276 19834
सारवां 12322 12322
सोनारायठाढ़ी 11358 11358
मधुपुर 15058 15058
करौं 12198 12042
मारगोमुंडा 11648 11648
पालोजोरी 22804 22804
सारठ 16816 16816
शौचालय निर्माण का कुल लक्ष्य 149850
31 मार्च 2018 तक 149103 शौचालय निर्माण का दावा
ओडीएफ घोषित किये गये प्रखंडों में आज भी लोग खुले में करते हैं शौच
कई प्रखंडों में शौचालय निर्माण के लिए जमीन खोद कर छोड़ा गया
कहीं निर्धारित मापदंड के तहत नहीं हुआ शौचालय का निर्माण
मोहनपुर: पंचायत ओडीएफ घोषित, 70 शौचालय बनने अब भी बाकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें