देवघर : रविवार को जसीडीह थाना क्षेत्र के सारमूल गांव में जमीन विवाद में बासुदेव पंडित की हत्या के आरोपित सगे भाई व भतीजे नकुल व रामाकांत पंडित को पुलिस ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने मृतक बासुदेव पंडित के पुत्र अवधेश पंडित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अवधेश ने बताया कि वह पिता बासुदेव पंडित व मां सुमन देवी के साथ गेहूं काटकर घर लौटा था.
इसके बाद पिता शौच के लिए नदी की ओर गये थे. इसी दौरान नकुल पंडित, रमाकांत पंडित, ललिता देवी समेत रमाकांत की पत्नी ने मिलकर लोहे के रॉड व कुल्हाड़ी से जान मारने की कोशिश की. लेकिन वह किसी तरह से जान बचाकर भाग निकले और ग्रमिणों को जानकारी दी. इसी दौरान आरोपितों ने मृतक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिससे वह घायल हो कर खेत में गिर गये. इसी क्रम में परिवार के सदस्य व ग्रामीण ने घटनास्थल पहुंच कर बासुदेव पंडित को उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पिता की मौत हो गयी थी.