देवघर : कन्या बचाओ अभियान के तहत रवाना किया गया जागरुकता रथ कहां-कहां गया तथा किस-किस क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया, इसकी जानकारी सीएस को भी नहीं है. इसमें एक जागरुकता रथ बुधवार को भी जसीडीह थाना में ही लगा रहा. ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था कितनी लचर है. लाखों खर्च करने के बाद भी इसका फायदा नहीं दिख रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिस चल चिकित्सा वाहन को जागरूकता रथ के रूप में रवाना किया गया था,
ऐसे चार चल चिकित्सा वाहन जिले में संचालित किये जा रहे हैं. इन्हें आम दिनों में गांव-गांव जाकर लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करना है. इन्हें आज भी पुराने रूट चार्ट पर ही चलाया जा रहा है. इसी रूट चार्ट के अनुसार ही बीते शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय से दो चल चिकित्सा वाहन में कन्या बचाओ अभियान के तहत बैनर लगाकर रवाना किया गया. ताकि चल चिकित्सा वाहन जिस गांव में इलाज के लिए जायेंगे, उस गांव में लोगों को कन्या बचाओ अभियान के तहत जागरूक भी किया जा सके. लेकिन न तो चल चिकित्सा वाहन गांव पहुंचा, न लोगों को जागरूक किया गया.