कोर्ट के आदेश पर पुन: दोनों को भेजा गया सेंट्रल जेल
Advertisement
नहीं मिला हथियार, छोटू व सौरभ ने नहीं खोला मुंह
कोर्ट के आदेश पर पुन: दोनों को भेजा गया सेंट्रल जेल देवघर : मानसरोवर के निकट कमलनाथ झा के घर गोलीबारी मामले में रिमांड पर लिये गये छोटू शृंगारी व सौरभ शृंगारी ने नगर पुलिस के पास अपना मुंह नहीं खोला. ऐसे में पुलिस हथियार के बारे में पूछती रही और दोनों ने कुछ भी […]
देवघर : मानसरोवर के निकट कमलनाथ झा के घर गोलीबारी मामले में रिमांड पर लिये गये छोटू शृंगारी व सौरभ शृंगारी ने नगर पुलिस के पास अपना मुंह नहीं खोला. ऐसे में पुलिस हथियार के बारे में पूछती रही और दोनों ने कुछ भी नहीं बताया. अंत-अंत तक कमलनाथ के घर पर फायरिंग करने वाले हथियार के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चला. दोनों की रिमांड अवधि सोमवार शाम में पूरी होने वाली थी. नगर पुलिस ने छोटू व सौरभ को सदर अस्पताल ले जाकर जांच कराया. इसके बाद दोनों को पुन: कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के आदेश पर नगर पुलिस ने छोटू व सौरभ को पुन: न्यायिक हिरासत में देवघर सेंट्रल जेल में जमा कर दिया.
छोटू व सौरभ को कोर्ट के आदेश पर नगर पुलिस ने 48 घंटे की रिमांड पर पूछताछ के लिये थाना लाया था. कमलनाथ के घर पर दो बाइक पर सवार युवकों ने आठ मार्च को दिनदहाड़े फायरिंग की थी, जो सामने लगी सीसीटीवी में कैद हो गया था. नगर पुलिस ने सीसीटीवी से पहचान कर शुभम को उसी दिन गिरफ्तार किया था. उसकी बाइक भी बरामद कर लाया था. घटना के चार दिन बाद 12 मार्च को बढ़ते पुलिस दबिश के चलते तीन आरोपितों छोटू श्रृंगारी, सौरव श्रृंगारी व दीपक पासी ने सरेंडर किया था. इसके बाद तीनों आरोपितों को न्यायालय द्वारा केंद्रीय कारा भेज दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement