23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरेशाम, बीच बाजार युवक को मारी तीन गोली, दहशत

पुलिस को खुली चुनौती, अवंतिका गली की घटना देवघर : शहर के बीचोबीच स्थित अवंतिका गली में माखनचोर दुकान के सामने शाम करीब 7:30 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गयी. सनवेल बाजार कच्ची गली निवासी राहुल उर्फ जगत परिहस्त को बेखौफ युवकों ने तीन गोली मार दी. राहुल के बायें बांह, छाती व पेट […]

पुलिस को खुली चुनौती, अवंतिका गली की घटना
देवघर : शहर के बीचोबीच स्थित अवंतिका गली में माखनचोर दुकान के सामने शाम करीब 7:30 बजे ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी फैल गयी. सनवेल बाजार कच्ची गली निवासी राहुल उर्फ जगत परिहस्त को बेखौफ युवकों ने तीन गोली मार दी. राहुल के बायें बांह, छाती व पेट के नीचे गोली लगी है.
गोली लगते ही वह घटनास्थल पर जख्मी हालत में गिर पड़ा. इसके बाद हमलावर व उसके सभी साथी पैदल बाजार की तरफ से भाग निकले. घटना के दौरान राहुल का दोस्त बड़ा बाजार निवासी गोलू गुप्ता भी साथ में था, जो घटना का चश्मदीद है. रोते-चिल्लाते गोलू अपने जख्मी दोस्त को अस्पताल ले जाने के लिए लोगों से मदद मांगता रहा, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. किसी तरह वह राहुल के बांह में कंधा लगाकर आगे बढ़ने लगा. धोबिया टोला की तरफ करीब 50 गज वह आगे बढ़ा था, तब तक सामने से आ रही एक बाइक को हाथ देकर उसने दोस्त को अस्पताल पहुंचाने का आग्रह किया.
उसी पैशन बाइक पर राहुल को बैठा कर गोलू पीछे बैठा और सदर अस्पताल लाया. अस्पताल में ऑन ड्यूटी डॉ कुमार अनिकेत ने राहुल को ओटी में शिफ्ट कराया. ऑन कॉल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा भी पहुंचे. दोनों डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया.
घायल का फर्दबयान : सोनू नरौने ने मारी गोली
घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल से जानकारी लेकर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय व नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बलों के साथ अस्पताल आये. राहुल से घटना के बारे में पूछताछ की.
इसके बाद उसके दोस्त गोलू से भी घटना की जानकारी ली गयी. राहुल ने पुलिस को बताया कि सोनू नरौने ने उसे गोली मारी है. वे लोग 13 की संख्या में थे. उनलोगों में से डेफनिट, कन्हैया सिंह व विशाल को भी पहचाना है. अन्य लोगों को भी बाद में देखकर वह पहचान सकता है. क्यों राहुल को गोली मारी गयी, इसके कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी पाकर राहुल के माता-पिता व अन्य रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे. राहुल के पिता प्रभात परिहस्त मंदिर में पुजारी हैं.
वे भी घटना से स्तब्ध हैं. राहुल के हमलावरों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक किसी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है. राहुल को जहां गोली मारी गयी, उसी जगह पर एक मई 2013 को आजाद परिहस्त की चाकू से गोद-गोद कर हत्या की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें