Advertisement
ऊंची सड़कों ने ढंक दिये चापानल
देवघर : ठेकेदारों ने देवघर शहर की सूरत बिगाड़ दी है. सर्कुलर रोड पिछले तीन वर्षों में काफी ऊंची हो गयी है. बगैर खुदाई के सड़क पर सड़क बनने से लोगों के घर व दुकानें नीचे हो गयी हैं. बरसात में तो घरों के पास जलजमाव की स्थिति बन जाती है. सर्कुलर रोड की ऊंचाई […]
देवघर : ठेकेदारों ने देवघर शहर की सूरत बिगाड़ दी है. सर्कुलर रोड पिछले तीन वर्षों में काफी ऊंची हो गयी है. बगैर खुदाई के सड़क पर सड़क बनने से लोगों के घर व दुकानें नीचे हो गयी हैं. बरसात में तो घरों के पास जलजमाव की स्थिति बन जाती है. सर्कुलर रोड की ऊंचाई हद से अधिक होने का गवाह इस मार्ग में सड़क किनारे स्थित चापानल हैं. जटाही मोड़ से देवघर कॉलेज मोड़ के बीच सर्कुलर रोड के किनारे तीन चापानल हैं.
तीनों चापानल ऊंची सड़क से नीचे दब गये हैं. एक चापानल तो खराब भी हो चुके हैं. ऊंची सड़क से चापानल चलाने में दिक्कत होती है. अगर सर्कुलर रोड साल दर साल इसी तरह ऊंची होती रही, तो अगले तीन वर्षों में यह सड़क कुल छह फीट ऊंची हो जायेगी. ऊंची सड़कों का यही हाल देवघर-खोरीपानन एनएच की है.
एनएच की ऊंची सड़कों पर डीसी ने भी आपत्ति दर्ज कर विभाग के सचिव को पत्र लिखकर इसे पेवर से लेबल में कराने का आग्रह किया था. एनएच हो या पीडब्ल्यूडी, अब सवाल यह उठता है कि आखिर यह कैसी इंजीनियरिंग है, जो सड़क पर ही सड़क बनाकर ऊंची कर दी जाती है और बाद में इसे लेवल में लाने के लिए उच्चाधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement