17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति से नक्शा पास करने में होगी आसानी

एयरपोर्ट से पांच किमी के दायरे में मकान बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने की पहल देवघर : समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने एयरपोर्ट व नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शहर में बहुमंजिला इमारतों के निर्माण के लिए […]

एयरपोर्ट से पांच किमी के दायरे में मकान बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाने की पहल

देवघर : समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने एयरपोर्ट व नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शहर में बहुमंजिला इमारतों के निर्माण के लिए पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल कर नक्शा पारित करें. डीसी ने कहा कि देवघर एयरपोर्ट के पांच किलोमीटर के दायरे में भवन निर्माण के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की स्वीकृति प्राप्त करने के लिए कुछ ऐसी प्रक्रिया बनायी जाये, जिससे आम लोगों को मकान निर्माण की स्वीकृति देने में सहूलियत हो. उन्होंने एयरपोर्ट अधिकारी को निर्देश दिया कि आम जनों की मदद के लिए देवघर हवाई अड्डा स्थित विमानन के कार्यालय में एक नोडल
पदाधिकारी नियुक्ति करें, ताकि आम लोगों भवन प्लान पारित कराने के लिए उक्त पदाधिकारी से संपर्क कर सके. साथ ही उक्त पदाधिकारी का मोबाइल नंबर भी आम लोगों के बीच प्रचारित किया जाये. इससे एयरपोर्ट अथॉरिटी से भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त करने के लिए आवेदन करने में लोगों को आसानी होगी. डीसी ने कहा कि देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत भवन व अन्य संरचना निर्माण के लिए एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से एनओसी पत्र प्राप्त करने के संदर्भ में नगर विकास व आवास विभाग, रांची से आवश्यक दिशा-निर्देश मांगा गया है.
जमीन मामलों का प्रमाण पत्र जल्द मुहैया करायें : जिले के आमजनों को बैंकों से ऋण प्राप्त करने में आ रही समस्याओं के निबटारे के लिए डीसी ने एसी, एलडीएम व सीओ को कई निर्देश दिये. अंचलों के ऑनलाइन भू-अभिलेखों में तकनीकी त्रुटियों के कारणों की वजह से ऑनलाइन लगान रसीद नहीं दिया जा रहा है, इससे लोगों को बैंकों से ऋण प्राप्त करने में आ रही है. डीसी ने एसी व सीओ को जमीन संबंधित मामलों का प्रमाण पत्र लोगों को जल्द देने का निर्देश दिया व प्रमाण पत्राें में जमीन का मालिकाना हक, जमीन सरकारी है या गोचर, जमीन विवादित है या नहीं इसका उल्लेख रहना चाहिए. ऋण लेने वाले व्यक्ति इस प्रकार के प्रमाण पत्र के साथ जरूरी कागजात संलग्न कर बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं. स्वामित्व संबंधी प्रमाण पत्र की एकरूपता व बैंक को स्वीकृति देने में परेशानी न हो, इसके लिए डीसी ने शाखा प्रबंधक, एलडीएम को एक प्रारूप तैयार कर एसी को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. बैठक में एसी एके दुबे, एलडीएम आरएसके सिन्हा अादि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें