स्थापना की बैठक हुए बीत गया एक माह से अधिक
Advertisement
एसीपी व एमएसीपी के लिए अबतक जारी नहीं हुआ स्वीकृति आदेश
स्थापना की बैठक हुए बीत गया एक माह से अधिक स्वीकृति आदेश जारी नहीं होने से कर्मचारियों में नाराजगी देवघर : देवघर के हाइस्कूलों में अनुकंपा पर बहाल किये गये सात लिपिक व 13 आदेशपाल की सेवा कंफर्म करते हुए एसीपी (सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना) एवं एमएसीपी (संशोधित सुनिश्चित वृत्ति योजना) का लाभ देने का […]
स्वीकृति आदेश जारी नहीं होने से कर्मचारियों में नाराजगी
देवघर : देवघर के हाइस्कूलों में अनुकंपा पर बहाल किये गये सात लिपिक व 13 आदेशपाल की सेवा कंफर्म करते हुए एसीपी (सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन योजना) एवं एमएसीपी (संशोधित सुनिश्चित वृत्ति योजना) का लाभ देने का निर्णय जिला स्थापना शिक्षकेतर समिति की बैठक में 14 फरवरी को लिया गया था. प्रथम चरण में 20 कर्मचारियों को लाभ देने का निर्णय लिया गया था. लेकिन, एक माह बीतने के बाद भी अबतक स्वीकृति आदेश जारी नहीं किया गया है.
स्थापना समिति की बैठक में लिये गये प्रस्ताव को अनुमोदन के लिए लेखा विभाग को भेजा जाना था. लेखा विभाग से अनुमोदन होने के बाद लाभ देने से संबंधित आदेश जारी करना था. लेकिन, अबतक आदेश जारी नहीं किये जाने से कर्मचारियों में नाराजगी है. लिपिकों व आदेशपाल की मांग वर्षों से लंबित था. स्थापना की बैठक में बाद कर्मचारियों में उम्मीद जगा था कि लाभ यथाशीघ्र मिलेगा.
स्थापना समिति की बैठक में चयन किये गये लिपिक व आदेशपाल : लिपिक वर्ग में हाइस्कूल जसीडीह के राकेश कुमार, आरएल सर्राफ हाइस्कूल के सुजय राजहंस व प्रकाश कुमार, आरमित्रा प्लस टू स्कूल के रवींद्र भारद्वाज, हाइस्कूल रिखिया के जय प्रकाश नारायण, हाइस्कूल पाथरोल के मंगल ठाकुर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाइस्कूल मधुपुर के मनोज कुमार दास शामिल हैं. आदेशपाल वर्ग में हाइस्कूल जसीडीह के अभिलाल मुर्मू व नागेश्वर राम, हाइस्कूल तपोवन के हिमांशु शेखर, हाइस्कूल घोरमारा की मालती देवी व पुतुल देवी, हाइस्कूल मारगोमुंडा के प्रदीप कुमार झा, हाइस्कूल बंदाजोरी के पुरुषोत्तम पत्रलेख, हाइस्कूल रोहिणी की निर्मला यादव व ममता मिश्रा, एमएलजी हाइस्कूल मधुपुर के शंभुनाथ महतो, हाइस्कूल सोनारायठाढ़ी के राजेंद्र प्रसाद राय, प्रोजेक्ट कन्या हाइस्कूल पालोजोरी के फिरोज अली व आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर के संजय कुमार सिंह शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement