27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

49 वांटेड साइबर ठगों की सूची सार्वजनिक

साइबर क्राइम. सूची में सबसे अधिक सारठ थाना क्षेत्र के लोगों के नाम देवघर : साइबर ठगी में लिप्त जिले के 49 वांटेड की सूची एसपी नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा जारी की गयी है. एसपी के निर्देश पर उक्त सूची को सार्वजनिक कर दी गयी है, जिसका बोर्ड बनाकर साइबर थाने में लगाया गया है. […]

साइबर क्राइम. सूची में सबसे अधिक सारठ थाना क्षेत्र के लोगों के नाम

देवघर : साइबर ठगी में लिप्त जिले के 49 वांटेड की सूची एसपी नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा जारी की गयी है. एसपी के निर्देश पर उक्त सूची को सार्वजनिक कर दी गयी है, जिसका बोर्ड बनाकर साइबर थाने में लगाया गया है. इसमें सबसे अधिक सारठ थाना क्षेत्र के साइबर ठगों का नाम दर्ज है, जबकि दूसरे नंबर पर करौं थाना क्षेत्र के नौ व तीसरे नंबर पर मोहनपुर थाना क्षेत्र के सात साइबर ठगों का नाम शामिल है. पुलिस इन साइबर ठगों की चल-अचल अवैध संपत्तियों की भी सूची तैयार की है. अचल संपत्तियों के लिए अंचल कार्यालय से रिपोर्ट ली गयी है. पुलिस अपने रिकाॅर्ड इन साइबर ठगों के अवैध संपत्तियों को भी अटैच करने की तैयारी में है.
किनका नाम है सूची में
नाम पता व थाना
दिवाकर दास वस्की-सारठ
मनोज दास वस्की-सारठ
पिंटू दास वस्की-सारठ
प्रदीप दास वस्की-सारठ
अजय दास वभनकुंड-सारठ
जावेद अंसारी शमलापुर-सारठ
शमशेर अंसारी शमलापुर-सारठ
मुख्तार अंसारी शमलापुर-सारठ
किशन मंडल भलवाही-सारवां
विष्णु मंडल करमाटांड़
धनंजय दास दुमदुमी-चितरा
नकुल दास उर्फ मकुल दास गोबरशाला-सारठ
पंकज दास चितरा
सलीम अंसारी अलकचुआं-करमाटांड़
दीपक कुमार जरकाचंदना,सोनारायठाढ़ी
सुखदेव मंडल घोरमारा-मोहनपुर
लालू मंडल घोरमारा-मोहनपुर
गुड्डू मंडल जनाकी-मोहनपुर
ज्योतिष मंडल गौरीपुर-कुंडा
मुकेश मंडल ठेंगाडीह-करौं
संतोष यादव साकिम-मधुपुर
सोनिया देवी गोबरशाला-सारठ
आशीष दास –
विकास दास –
कपिल दास –
मकसूदन दास –
हीरा कुमार –
संजय कुमार दास –
ललन कुमार दास –
धनंजय कुमार दास –
संजय दास व श्रीदेव दास –
अंबिका कुमार दास –
प्रशांत मंडल घोरमारा-मोहनपुर
कुंदन मंडल बांक-मोहनपुर
इस्लाम अंसारी पिपरा-करौं
सद्दाम अंसारी पिपरा-करौं
मुबारक अंसारी पिपरा-करौं
राजदीप महरा पिपरा-करौं
बबलू महरा पिपरा-करौं
विशाल महरा पिपरा-करौं
सोनू अंसारी पिपरा-करौं
सफीक मियां पिपरा-करौं
सरोज अंसारी कटकजोरी-मारगोमुंडा
समीर अंसारी कटकजोरी-मारगोमुंडा
समशुल अंसारी कटकजोरी-मारगोमुंडा
जयकिया अंसारी मोरने
अक्षय मंडल उर्फ अजय मंडल घोरमारा-मोहनपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें