Advertisement
वांटेड उमेश हाजरा बंटा व छोटू शृंगारी का हुआ जिला बदर
देवघर : डकैती, लूट व रंगदारी जैसे जघन्य अपराध में वांटेड नगर थाना क्षेत्र के बीएन झा पथ निवासी छोटू शृंगारी उर्फ चंद्रशेखर शृंगारी, कमलकोठी पुरनदाहा निवासी राजेश यादव उर्फ बंटा तथा सारवां थाना क्षेत्र के दोयम तेलियाडीह निवासी उमेश हाजरा को जिला बदर किया गया है. तीनों पर यह कार्रवाई डीसी सह जिला दंडाधिकारी […]
देवघर : डकैती, लूट व रंगदारी जैसे जघन्य अपराध में वांटेड नगर थाना क्षेत्र के बीएन झा पथ निवासी छोटू शृंगारी उर्फ चंद्रशेखर शृंगारी, कमलकोठी पुरनदाहा निवासी राजेश यादव उर्फ बंटा तथा सारवां थाना क्षेत्र के दोयम तेलियाडीह निवासी उमेश हाजरा को जिला बदर किया गया है. तीनों पर यह कार्रवाई डीसी सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 की धारा तीन के तहत की गयी है. कहा गया है कि तीनों का अपना अलग-अलग गिरोह संचालित है. इनलोगों के गिरोह द्वारा जिले में डकैती, लूट, रंगदारी जैसे जघन्य अपराध किये गये हैं. ऐसे में तीनों को 12 मार्च 2018 से 11 सितंबर 2018 तक जिला बदर किया गया है.
कमलनाथ के घर पर फायरिंग में संलिप्त है छोटू : बताया गया है कि छोटू शृंगारी उर्फ चंद्रशेखर शृंगारी की सक्रियता नगर थाना क्षेत्र में है. छोटू पर रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट के कई एफआइआर नगर थाने में दर्ज है. हाल में कमलनाथ झा के घर पर फायरिंग मामले में भी छोटू की सक्रियता रही है. उस मामले में मंगलवार को उसने कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया. नगर पुलिस ने बताया इसके अलावा उस पर अवैध मटका-लॉटरी संचालन सहित व्यवसायियों को धमकाने व रंगदारी मांगने का भी आरोप है.
टेंटू की हत्या का आरोप था बंटा पर
राजेश यादव उर्फ बंटा भी नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय है. नगर पुलिस के अनुसार बंटा पर टेंटू तुरी हत्याकांड सहित रंगदारी, आर्म्स एक्ट के अलावा दर्जनों एफआइआर दर्ज हैं. हाल के दिनों में व्यवसायियों को धमकाने व रंगदारी मांगने का मामला भी उसके खिलाफ सामने आया है. फिलहाल बंटा जमानत पर है.
मधुपुर इलाके में उमेश की सक्रियता
जिक्र है कि मधुपुर के व्यापारियों से रंगदारी के तौर पर मोटी रकम वसूल करने व धमकाने का मामला उमेश के खिलाफ प्रकाश में आया है. जिले के कई थाने में उस पर एफआइआर भी दर्ज है. फिलहाल वह जेल से बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement