केकेएन स्टेडियम में पंडाल निर्माण के विरोध में छात्रों ने किया जाम
Advertisement
छात्रों ने डीसी के वाहन को रोका, रखी समस्या
केकेएन स्टेडियम में पंडाल निर्माण के विरोध में छात्रों ने किया जाम सालों भर पंडाल बनने से छात्र नहीं लगा पाते हैं दौड़ डीसी ने दिया आश्वासन, अब ट्रैक छोड़कर बनेगा पंडाल देवघर : केकेएन स्टेडियम में अक्सर कोई न कोई कार्यक्रम होने से खिलाड़ियों व छात्रों को काफी परेशानी होती है. इससे छात्रों व […]
सालों भर पंडाल बनने से छात्र नहीं लगा पाते हैं दौड़
डीसी ने दिया आश्वासन, अब ट्रैक छोड़कर बनेगा पंडाल
देवघर : केकेएन स्टेडियम में अक्सर कोई न कोई कार्यक्रम होने से खिलाड़ियों व छात्रों को काफी परेशानी होती है. इससे छात्रों व खिलाड़ियों में लगातार गुस्सा बढ़ रहा था. सोमवार को गुस्साये छात्र सड़क पर उतर आये तथा सत्संग चौक को आधे घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान उधर से गुजर रहे डीसी राहुल कुमार सिन्हा को छात्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. परीक्षा केंद्रों का जायजा लेकर लौट रहे डीसी की गाड़ी को छात्रों ने रोक दी तथा नारेबाजी की. डीसी ने छात्रों को कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया,
उसके बाद जाम टूटा. डीसी ने छात्रों से लिखित आवेदन लेकर आश्वासन दिया कि अब केकेएन स्टेडियम में कोई भी पंडाल ट्रैक छोड़कर बनाया जायेगा. जिससे छात्र व खिलाड़ी ट्रैक पर दौड़ कर अभ्यास कर पायेंगे. इधर, सड़क जाम से पहले छात्र डीसी कार्यालय भी पहुंचे थे, लेकिन डीसी परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण में निकले थे, इस दौरान कई छात्रों ने कार्यालय में हंगामा किया. उसके बाद छात्र सड़क जाम करने सत्संग चौक चले गये. आवेदन देनेवालों में आदित्य राज, राहुल कुमार, सौरभ कुमार सिंह, जितेश कुमार, चंदन कुमार, बंटी कुमार समेत अन्य थे.
नौ अप्रैल को है आर्मी की बहाली: छात्र केकेएन स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम को बंद करने की मांग कर रहे थे. 19 मार्च से केकेएन स्टेडियम में स्वदेशी मेला का भी आयोजन होना है. नौ अप्रैल से आर्मी में बहाली होनी है व छात्रों को स्टेडियम में अभ्यास के लिए दौड़ लगाने में बाधा पहुंच रही है. कई छात्रों के पैरों में पंडाल में प्रयोग होने वाली कील तक गड़ चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement