पूजा कर लौट रही महिला हुई हादसे का शिकार
Advertisement
बस से कुचल कर महिला की मौत, सड़क जाम
पूजा कर लौट रही महिला हुई हादसे का शिकार चार घंटे तक जाम रही सड़क बस चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज सारठ : सारठ-पालोजोरी मुख्य मार्ग के तैतरिया मोड़ के पास बस से कुचल कर एक महिला देवकी देवी (45) की मौत हो गयी. वह लोधरा गांव की थी व ढोडोडुमर के पास शिवमंदिर से […]
चार घंटे तक जाम रही सड़क
बस चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज
सारठ : सारठ-पालोजोरी मुख्य मार्ग के तैतरिया मोड़ के पास बस से कुचल कर एक महिला देवकी देवी (45) की मौत हो गयी. वह लोधरा गांव की थी व ढोडोडुमर के पास शिवमंदिर से पूजा कर वापस लौट रही थी. पालोजोरी से सारठ आ रही बस की चपेट में आ गयी. बस चालक फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सारठ के पास सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. वे मुआवजा व अन्य सरकारी लाभ दिये जाने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर सीओ धनंजय पाठक,
बीडीओ निशा कुमारी सिंह, पुलिस निरीक्षक अरविंद उपाध्याय व थाना प्रभारी एनडी राय दल बल के साथ पहुंचे व आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने. वे गाड़ी मालिक को घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जिप सदस्य पिंकी कुमारी, सांसद प्रतिनिधि इश्तियाक मिर्जा, झामुमो के इकबाल मिर्जा, मुखिया अब्दुल मियां, पंसस समीउद्दीन मिर्जा, बीस सूत्री सदस्य देबू पोद्दार, भाजपा के विष्णु राय, केचुवाबांक गांव के अकबर मिर्जा, अमीरूद्दीन मिर्जा समेत कई लोगों ने पहुंच कर पीड़ित परिवारों को यथा संभव सरकारी सहायता देने की मांग की. इधर घटना स्थल पर बस के एजेंट पहुंचे व 20-25 हजार मुआवजा देने का प्रस्ताव दिया. इधर सीओ ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार की सहायता एक सप्ताह के अंदर देने का अाश्वासन दिया. तब कहीं जाकर आक्रोशित लोग माने. चार घंटे बाद जाम हटाया गया. जाम में सहदेव मंडल, रेहान मिर्जा, लखन मंडल, ब्रजहान मिर्जा समेत बड़ी संख्या में लोग थे. जाम के दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. झामिवो के केंद्रीय सदस्य निवास मंडल ने भी पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.
बस चालक पर दर्ज हुई एफआइआर
मृतका देवकी देवी के बेटे अंग्रेज मंडल की लिखित शिकायत पर बस चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी में बस के चालक की लापरवाही के कारण उसकी मां की मौत का आरोप है. घटना स्थल पर लोगो ने शिवशक्ति बस के नंबर को ऑनलाइन सर्च किया तो जो नंबर बस पर अंकित है वह किसी बाइक का बताया जाता है. बस का बीमा व फिटनेस भी नहीं है. इस बस का 2014 से कोई टैक्स भी जमा नहीं किया गया है. हालांकि इस ऑनलाइन जानकारी की डीटीओ से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement