Advertisement
प्राइवेट स्कूल रजिस्ट्रेशन करायें, वरना होगी कार्रवाई
सूबे की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव पहुंची देवघर, कहा देवघर : सूबे की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि राइट टू एजुकेशन एक्ट का अनुपालन अनिवार्य है. प्राइवेट स्कूल अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करायें. डीइओ व डीएसइ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर अपना-अपना एनओसी ले लें. निर्देशों का अनुपालन […]
सूबे की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव पहुंची देवघर, कहा
देवघर : सूबे की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि राइट टू एजुकेशन एक्ट का अनुपालन अनिवार्य है. प्राइवेट स्कूल अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करायें. डीइओ व डीएसइ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर अपना-अपना एनओसी ले लें. निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया, तो नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. शिक्षा मंत्री पूजा-पाठ के अलावा बैठक में शामिल होने देवघर पहुंची थीं.
सर्किट हाउस में प्रभात खबर से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हेल्प डेस्क का इंतजाम किया गया है. रजिस्ट्रेशन में कई जिलों से सकारात्मक परिणाम आया है. वर्ष 2018 तक करीब 75 फीसदी स्कूलों को रजिस्टर्ड कर दिया जायेगा. मैनपावर के अभाव में कई जिला प्रभार में चल रहा है. हैंड की कमी है बावजूद रिजल्ट सकारात्मक आयेगा.
परीक्षाओं की होगी जांच
विषयों को दी जायेगी मान्यता
एसकेएमयू दुमका द्वारा पिछले छह माह से लगातार परीक्षा ली जा रही है, लेकिन शिकायत मिल रही है कि यूजीसी गाइडलाइन के तहत परीक्षा नहीं ली गयी है. पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. विद्यार्थियों के हित से कोई खिलवाड़ नहीं किया जायेगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिस कॉलेज में बगैर एचआरडी से मान्यता लिए विषयों की पढ़ाई हो रही है.
वहां के कॉलेज प्रबंधन आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर एनओसी प्राप्त कर लें. विभाग मान्यता देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा िक शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों से अपील की गयी है कि वे अपने नजदीक के विद्यालय में समय देकर बच्चों को शिक्षित करें. वर्ष 2016 में शिक्षक नियुक्ति में जो भी फर्जीवाड़ा हुआ है, उसकी जांच की जा रही है. कई जिलों में एफआइआर भी हुआ है. कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement