18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैराथन के लिए देवघर हुआ क्रेजी

मैराथन को सांसद की पत्नी अनुकांत दुबे दिखायेंगी हरी झंडी मैराथन रूट पर स्वयंसेवी संस्था द्वारा पानी, फ्रूट, फ्रूट जूस का रहेगा इंतजाम मैराथन के बाद देवघर कॉलेज में लगेगा कैंसर जागरुकता कैंप प्रतिभागियों के बीच बांटा गया टी-शर्ट देवघर : इनर व्हील क्लब व रोटरी क्लब देवघर की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को […]

मैराथन को सांसद की पत्नी अनुकांत दुबे दिखायेंगी हरी झंडी

मैराथन रूट पर स्वयंसेवी संस्था द्वारा पानी, फ्रूट, फ्रूट जूस का रहेगा इंतजाम
मैराथन के बाद देवघर कॉलेज में लगेगा कैंसर जागरुकता कैंप
प्रतिभागियों के बीच बांटा गया टी-शर्ट
देवघर : इनर व्हील क्लब व रोटरी क्लब देवघर की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को यादगार बनाने के लिए मैराथन ‘उड़ान’ में देवघर की महिलाएं आज दौड़ लगायेंगी. सुबह छह बजे रमा देवी बाजला महिला कॉलेज से दौड़ शुरू होगी तथा देवघर कॉलेज पहुंचेगी. सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनुकांत दुबे हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना करेंगी. इनर व्हील क्लब देवघर की सचिव सारिका साह ने प्रतिभागियों को सुबह साढ़े पांच बजे तक रमा देवी बाजला महिला कॉलेज कैंपस पहुंचने की अपील की है. प्रतिभागियों को टी-शर्ट उपलब्ध कराया गया. मैराथन की मीडिया पार्टनर प्रभात खबर है.
विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार : मैराथन दौड़ दो वर्ग में आयोजित होगा. दोनों ही वर्गों के प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को नकद 3100 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 2500 रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 1100 रुपये के साथ-साथ प्रमाण पत्र दिया जायेगा. साथ ही तीन लक्की ड्रा के विजेताअों को भी पुरस्कृत किया जायेगा.
लगेगा कैंसर जागरूकता कैंप: मैराथन उड़ान के बाद देवघर कॉलेज कैंपस में सुबह आठ बजे से कैंसर जागरूकता कैंप लगाया जायेगा. कैंप में पटना डॉ प्रभात रंजन व उनकी पत्नी रूपम रंजन सहित उनकी टीम प्रतिभागियों के अलावा दूसरी अन्य महिलाअों का नि:शुल्क कैंसर, श्वांस व खून की कमी से संबंधित जांच करेंगे.
ये होगा रूट चार्ट
यह मैराथन बाजला कॉलेज-बजरंगी चौक, राय कंपनी मोड़, टावर चौक, वीआइपी चौक, इंडोर स्टेडियम पथ,आंबेडकर चौक, बरमसिया चौक होते हुए देवघर कॉलेज कैंपस में जाकर समाप्त होगी.
मैराथन रूट पर रहेंगी सभी सुविधाएं
मैराथन रूट में प्रतिभागियों के लिए पीने का शुद्ध पानी सहित फ्रूट, फ्रूट जूस, शरबत आदि का इंतजाम स्वयं सेवी संस्था द्वारा किया गया है. आपात स्थिति से निबटने के लिए एंबुलेंस का इंतजाम किया गया है. मैराथन रूट बाजला कॉलेज से शुरू होकर बजरंगी चौक, राय कंपनी मोड़, टावर चौक, वीआइपी चौक, इंडोर स्टेडियम पथ, आंबेडकर चौक, बरमसिया चौक होते हुए देवघर कॉलेज कैंपस तय किया गया है
प्रभात खबर है मीडिया पार्टनर
प्रतिभागियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 5.30 बजे
सुबह छह बजे आरडीबीएम कॉलेज से शुरू होगी दौड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें