पंडा धर्मरक्षिणी सभा करेगी नगर कल्याणार्थ मां काली पूजा
Advertisement
कल बंधेगा नगर, सरदार पंडा करेंगे धूमना प्रज्ज्वलन
पंडा धर्मरक्षिणी सभा करेगी नगर कल्याणार्थ मां काली पूजा देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से 13 मार्च मंगलवार को नगर काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा. इसमें मां काली की तांत्रिक विधि से पूजा होगी. इसके दो दिन पहले रविवार को नगर बंधेगा. इस दौरान शहरवासी शहर से कोई बाहर नहीं […]
देवघर : पंडा धर्मरक्षिणी सभा की ओर से 13 मार्च मंगलवार को नगर काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा. इसमें मां काली की तांत्रिक विधि से पूजा होगी. इसके दो दिन पहले रविवार को नगर बंधेगा. इस दौरान शहरवासी शहर से कोई बाहर नहीं जायेंगे. इस संबंध में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने कहा कि छोटे लाल महाराज व पंचानन महाराज दोनों मां की पूजा करेंगे. रविवार को नगर बंधेगा. दूसरे दिन सोमवार को मां काली पर शरबत चढ़ेगा.
शाम में भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. यह बाबा मंदिर सहित 22 मंदिरों की परिक्रमा कर टावर चौक स्थित माता शीतला मंदिर में मां शीतला की विशेष पूजा कर आमंत्रित की जायेगी. मंगलवार की शाम काली मंदिर परिसर के सामने धुमना जलेगा. इसका शुभारंभ दिन के साढ़े तीन बजे सरदार पंडा अजीतानंद ओझा करेंगे. इसके बाद भक्त धुमना अर्पित करेंगे. पूजा को लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है. पूरे मंदिर परिसर को सजाया जा रहा है. पाठक धर्मशाला में प्रसाद वितरण किया जायेगा.
बुधवार को महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर ने शहरवासियों से रविवार, सोमवार व मंगलवार तीन दिनों तक घरों की सफाई करने, सजाने, धुमना जलाने व दीप जलाने की अपील की है. पूजा को सफल बनाने में सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज, उपाध्यक्ष अरुणानंद झा, सुरेंद्र नाथ पुरोहितवार उर्फ नुनुमणि, अरुण कुमार झा, मंत्री निताय चांद झा, विद्या बाबू, शारदा पंडित, मोती लाल, संजीव जजवाड़े, बूढ़ा ठाकुर, भगवती चरण मिश्र, बुद्धिनाथ ठाकुर, राजेश खवाड़े, मनीष झा, अमित परासर आदि दर्जनों लोग जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement