18 सीएच 21- विद्यालय में घुसा हाइवा. टंडवा. ग्रामीण सड़कों पर हाइवा का कहर जारी है. थाना क्षेत्र के सराढु उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मंगलवार अहले सुबह अनियंत्रित हाइवा जा घुसा. घटना में विद्यालय का गेट, बाउंड्री, हाईमास्ट लाइट समेत कई बिजली का पोल व एक कार क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद हेचबलिया गांव के एक मुहल्ले में बिजली बाधित हो गयी. बताया गया कि वाहन की गति काफी अधिक थी, जिससे चालक वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने सराढु पथ से कोल वाहनों का परिचालन बंद करने की मांग प्रशासन से की है. जानकारी के अनुसार पांडु केरेडारी से टोरी ट्रांसपोर्टिंग कार्य मे लगे हाइवा (जेएच 24 जे 9059) शॉटकट के चक्कर में सराढू पथ में घुस गया, जहां नियंत्रण खोने के बाद स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार से टकरा गया. घटना में लाखों की सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि डीजल बचाने के चक्कर में प्रतिदिन सैकड़ों हाइवा व ट्रक सिमरिया की ओर से न जाकर सराढू के रास्ते टंडवा केरेडारी जाते हैं, जिससे आये दिन दुर्घटना भी होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है