17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सेफ्टी बोर्ड की टीम ने किया माइंसों का निरीक्षण

Bokaro News : सीसीएल सेफ्टी बोर्ड की टीम ने कथारा क्षेत्र की कई माइंसों का निरीक्षण बुधवार को किया.

कथारा. सीसीएल सेफ्टी बोर्ड की टीम ने कथारा क्षेत्र की कई माइंसों का निरीक्षण बुधवार को किया. इसके पूर्व टीम के सदस्यों को कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में जीएम संजय कुमार, एसओ सेफ्टी एक वर्णवाल ने सम्मानित किया. टीम के सदस्यों ने तीन ग्रुपों में बंट कर माइंसों का निरीक्षण किया. पहले ग्रुप में शामिल एटक के लखनलाल महतो, आरकेएमयू के राजेश कुमार सिंह, जमसं के रवींद्रनाथ सिंह, सीसीएल सीकेएस के जयप्रकाश झा व निजाम अंसारी जारंगडीह ओपेन कास्ट माइंस पहुंचे. यहां सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेंचिंग तरीके से कोयला व ओबीआर उत्पादन करने, कर्मियों को सुरक्षा उपकरण देने आदि सुझाव दिये. मौके पर साथ में पीओ पीके सेन गुप्ता, खान प्रबंधक सुनील कुमार यादव, आइएसओ रोहित कुमार, संतोष कुमार आदि भी थे.

दूसरे ग्रुप में शामिल सीटू के अरुण कुमार, तस्लीम अख्तर, सीएमयू के खुशीलाल महतो, एटक के मथुरा यादव, सीसीएल सीकेएस के विशाल कुमार, मुख्यालय के आइएसओ डीपी सिंह कथारा कोलियरी माइंस पहुंचे. डिपार्टमेंटल फेस एक नंबर क्वायरी के बाद आउटसोर्सिंग तीन नंबर कोयला फेस गये. यहां कामगारों ने रात्रि पाली में लाइट व्यवस्था और होल रोड ठीक नहीं रहने की शिकायत की. इस पर ग्रुप के सदस्यों ने नाराजगी जतायी. मौके पर सेफ्टी पदाधिकारी अनीश कुमार, पीइ एक्स राम शंकर, पीइ इएंडएम कौशल कुमार, ऑपरेशन इंचार्ज अभिराज सिंह, एसके गुप्ता, दशरथ यादव, छोटेलाल सहित अधिकारी थे.

तीसरे ग्रुप में शामिल एटक के विकास कुमार, राघवेंद्र पासवान समेत अन्य स्वांग-गोविंदपुर फेज टू माइंस पीओ एके तिवारी,खान प्रबंधक मनोज कुमार आदि के साथ पहुंचे. निरीक्षण के दौरान सुरक्षा को लेकर कई सुझाव दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel