फुसरो. सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत कारो परियोजना रोड सेल कमेटी ने सीआइएल के नयी नीति के विरोध में शुक्रवार को कोयला रोड सेल बंद कर दिया. कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि नयी नीति लागू होने पर रोड सेल के ट्रकों के कोयले की क्वालिटी जांच के बाद ही दाम तय कर कोयला धारक से लिया जायेगा. जबकि क्वालिटी जांच के बाद ही कंपनी द्वारा कोयले का रेट तय कर इ-ऑक्सन के माध्यम से बेचा जाता है.
परियोजना का कार्य ठप करने की चेतावनी
कमेटी की ओर से सीसीएल सीएमडी सहित निदेशक विक्रय, महाप्रबंधक और महाप्रबंधक बीएंडके प्रक्षेत्र को पत्र लिखकर सात दिनों के भीतर फैसला करने की मांग की है. कहा कि इस पर पहल नहीं हुई तो परियोजना का कार्य ठप कर दिया जायेगा. मौके पर कमेटी के टीपू महतो, दीपक सिंह, राकेश सिंह, ललन सिंह, पंकज सिंह, मोनु सिंह, गोरा सिंह, मिट्ठू सिंह, कारु सिंह, अखिलेश सिंह, अमरजीत सिंह, परशुराम सिंह, बड़े सिंह, डब्ल्यू सिंह, विक्की सिंह, वीरेंद्र तिवारी, वीरेंद्र महतो, सत्येंद्र यादव, संजय तिवारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

