बोकारो का शनि कुमार: जिम ट्रेनर से जिस्मफरोशी का सरगना बनने की कहानी

पुलिस की गिरफ्त में शनि कुमार. फोटो : प्रभात खबर
Gym Trainer to Prostitution Racketeer: बोकारो जिले में एक ऐसा शख्स पुलिस की गिरफ्त में आया है, जो जिम ट्रेनर से जिस्मफरोशी का सरगना बन गया. लोगों को फिटनेस का मंत्र देने वाला शख्स कैसे देह व्यापार के धंधे में उतरा, कैसे उसकी गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी के बाद क्या-क्या खुलासे हुए. जिम ट्रेनर के जिस्मफरोशी का सरगना बनने की पूरी कहानी यहां पढ़ें.
Table of Contents
Gym Trainer to Prostitution Racketeer| बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो स्टील सिटी का जिम ट्रेनर कैसे जिस्मफरोसी के रैकेट का सरगना बन गया. किसके संपर्क में आने के बाद उसने इस धंधे में उतरने का फैसला किया. क्या नाम है उस ट्रेनर का और क्या हुआ उसका अंजाम. आईए, जानते हैं, बोकारो के जिम ट्रेनर शनि कुमार के बारे में, जो लोगों को बॉडी फिटनेस की ट्रेनिंग देता था. उन्हें फिट रहने के गुर बताता था.
को-ऑपरेटिव कॉलोनी में था जिम ट्रेनर
बीएस सिटी थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में कई साल तक उसने लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक किया. बॉडी को फिट रखना सिखाया. अचानक ऐसा क्या हुआ कि वह जिस्मफरोसी के रैकेट का सरगना बन गया. शनि कुमार की गिरफ्तारी के बाद इस राज का खुलासा हो गया है कि लोगों को फिटनेस का मंत्र देने वाला शनि 2 साल पहले एक महिला के संपर्क में आया.
जिस कॉलोनी में जिम ट्रेनर था, वहीं कराने लगा जिस्मफरोशी
महिला से मिलने के बाद वह जिम ट्रेनर से जिस्मफरोसी का सरगना बन गया. देह व्यापार का रैकेट चलाने लगा. जिस को-ऑपरेटिव कॉलोनी में वह जिम ट्रेनर था, उसी कॉलोनी में एक मकान किराये पर लिया और उसमें देह व्यापार का कारोबार शुरू कर दिया. ग्राहकों के लिए कोलकाता से कॉल गर्ल्स को बुलवाता था. किराये का यह मकान उसके धंधे के लिए बेहद सेफ जोन बन गया था, क्योंकि रिहायशी कॉलोनी में कोई ऐसा करेगा, इसके बारे में आमतौर पर सोचा नहीं जाता.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
2 अक्टूबर की रात महिला-पुरुष को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहरहाल, कॉलोनी के लोगों को शनि और उसकी महिला मित्र निकहत की गतिविधियों पर संदेह हुआ. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. एसपी ने इसके लिए बाकायदा एक टीम का गठन किया और छापेमारी करने के आदेश दिये. छापेमारी टीम ने वहां दबिश देकर गुरुवार (2 अक्टूबर 2025) की रात को उस मकान के किरायेदार शनि कुमार और निकहत परवीन को गिरफ्तार कर लिया गया.
Gym Trainer to Prostitution Racketeer: बंगाल की निकहत के साथ मिलकर शनि चलाता था रैकेट
शनि और निकहत से जब पूछताछ की गयी, तो पता चला कि निकहत परवीन पश्चिम बंगाल के खिदिरपुर की रहने वाली है. शनि कुमार और निकहत दोनों मिलकर इस छोटे से मकान में जिस्मफरोशी का धंधा चलाते थे. रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें : प्रेम विवाह का दुखद अंत, दंपती ने पेड़ से लटक कर दे दी जान, गांव में मातम
जिस्मफरोशी का धंधा पूरी तरह बंद कर देना चाहती है पुलिस
रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश के अलावा बोकारो पुलिस शनि और निकहत के मोबाइल से होने वाले डिजिटल ट्रांजैक्शन की भी जांच कर रही है. ट्रांजैक्शन की मदद से उन ग्राहकों की सूची बन रही है, जिनके लिए लड़कियों को यहां बुलाया जाता था. सिटी डीएसपी आलोक रंजन और बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार का कहना है कि बोकारो पुलिस देह व्यापार के कारोबार को पूरी तरह से खत्म कर देना चाहती है. इसलिए सभी जरूरी कार्रवाई कर रही है.
2-3 महीने से पुलिस को मिल रही थी शिकायत
पुलिस का कहना है कि संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए कॉलोनी के लोगों ने पुलिस से दो-तीन महीने पहले ही शिकायत की थी. कहा था कि रिहायशी कॉलोनी के आवास में जिस्मफरोसी का कारोबार चल रहा है. लगातार नये-नये अनजाने युवा-युवतियां देखी जा रही हैं. इसके बाद पुलिस ने कई बार वहां दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें : मूसलधार बारिश से पुल-पुलिया ध्वस्त, गोमो में रेल पटरी पर भरा पानी, मैथन डैम के 5 गेट खोले
और हो गया देह व्यापार का भंडाफोड़
आखिरकार गुरुवार की को सटीक सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने उस मकान में छापेमारी की, तो यहां चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ हुआ. शनि कुमार और उसकी साथी निकहत परवीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब पुलिस को उन लोगों की तलाश है, जो इन दोनों की मदद करते थे.
इसे भी पढ़ें
Crime News Bokaro: बालीडीह से गांजा व ब्राउन शुगर तस्करी के मुख्य सरगना सहित 3 गिरफ्तार
Weather Jharkhand: झारखंड के 11 जिलों में वर्षा की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
बोकारो के दुंदीबाग में 6 दुकानों में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका
झारखंड की ओर आ रहा लो प्रेशर, गढ़वा, गुमला समेत 6 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




