ePaper

Weather Jharkhand: झारखंड के 11 जिलों में वर्षा की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

4 Oct, 2025 4:38 pm
विज्ञापन
Weather Jharkhand News

झारखंड के 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी.

Weather Jharkhand: झारखंड के 11 जिलों में 4 अक्टूबर से 5 अक्टूबर की सुबह तक वर्षा की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने येलो अर्ट जारी करते हुए कहा है कि 11 जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी होने की संभावना है. इतना ही नहीं, कई जगहों पर आंधी के साथ वज्रपात और वर्षा की चेतावनी भी जारी की गयी है.

विज्ञापन

Weather Jharkhand: झारखंड के 11 जिलों में वर्षा की चेतावनी दी गयी है. मौसम विभाग ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. रांची स्थित मौसम केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर अभिषेक आनंद ने शनिवार को बताया कि 4 और 5 अक्टूबर को राज्य के 11 जिलों में वर्षा होने की संभवाना है. उन्होंने कहा कि उत्तर-पूर्वी एवं निकटवर्ती उत्तर-मध्य झारखंड (चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिले) में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर गरज के साथ वज्रपात होने की भी आशंका है.

झारखंड में एक दिन में हुई 13.2 मिलीमीटर वर्षा

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 21 वर्षा केंद्रों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हुई. मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि गढ़वा, पलामू, दुमका, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हुए. इस दौरान झारखंड में 13.2 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 3.9 मिलीमीटर से 238 प्रतिशत अधिक है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई

वर्षा केंद्रवर्षापात
भवनाथपुर185.0 मिलीमीटर
रमना143.0 मिलीमीटर
नगरऊंटारी115.0 मिलीमीटर
खरौंधी84.50 मिलीमीटर
सगमा ब्लॉक78.60 मिलीमीटर
बिशनपुरा76.20 मिलीमीटर
बड़डीहा70.00 मिलीमीटर
गढ़वा56.00 मिलीमीटर
सोनुवा52.20 मिलीमीटर
मसानजोड़46.80 मिलीमीटर
भुरकुंडा45.00 मिलीमीटर
गुदड़ी27.60 मिलीमीटर
महारो26.00 मिलीमीटर
जेडआरएस दुमका25.60 मिलीमीटर
महेशपुर25.20 मिलीमीटर
चक्रधरपुर25.00 मिलीमीटर
कुंडहित23.20 मिलीमीटर
गारू22.40 मिलीमीटर
हरिहरगंज22.20 मिलीमीटर
चकुलिया21.80 मिलीमीटर
जपला21.40 मिलीमीटर
Source : IMD, Mausam Kendra Ranchi

सबसे ज्यादा 185 मिलीमीटर वर्षा गढ़वा के भवनाथपुर में

दूसरी तरफ, 21 वर्षा केंद्रों की बात करें, तो इन जगहों पर सबसे ज्यादा बारिश गढ़वा जिले के भवनाथपुर में हुई. यहां 185 मिलीमीटर वर्षा हुई. पलामू के जपला में सबसे कम 21.4 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी. इस दौरान राज्य के लगभग सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश भी हुई. इस दौरान अधिकतम या न्यूनतम तापमान में कोई बहुत बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला.

झारखंड में अक्टूबर में 277 फीसदी अधिक हुई वर्षा

अगर पूरे झारखंड में हुई बारिश की बात करें, तो 1 से 4 अक्टूबर के बीच 58.9 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 15.6 मिलीमीटर से 277 प्रतिशत अधिक है. सिमडेगा और पाकुड़ 2 ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य से कम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों को रेड जोन में रखा है. साहिबगंज को स्काई जोन में और बाकी सभी 23 जिलों को ब्लू जोन में रखा गया है. ब्लू जोन वाले जिलों में 60 फीसदी या उससे अधिक बारिश हुई है. साहिबगंज में सामान्य वर्षा हुई है.

झारखंड में बारिश के आंकड़े.

Weather Jharkhand: सबसे अधिक उच्चतम तापमान गोड्डा में

पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड का सबसे अधिक उच्चतम तापमान 30 डिग्री सेंटीग्रेड गोड्डा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेंटीग्रेड लातेहार में रिकॉर्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि अगले 3 दिन के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 4 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक की वृद्धि होगी. इसके बाद अगले 2 दिन तक इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें

बोकारो के दुंदीबाग में 6 दुकानों में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका

झारखंड की ओर आ रहा लो प्रेशर, गढ़वा, गुमला समेत 6 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा

प्रेम विवाह का दुखद अंत, दंपती ने पेड़ से लटक कर दे दी जान, गांव में मातम

http://मूसलधार बारिश से पुल-पुलिया ध्वस्त, गोमो में रेल पटरी पर भरा पानी, मैथन डैम के 5 गेट खोले

विज्ञापन
Mithilesh Jha

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें