23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

248 की जगह पंचायत की सीमा में लगायी गयी सिर्फ 120 स्ट्रीट लाइट

मामला पश्चिमी कनारी पंचायत का बोकारो : 14वें वित्त आयोग में कनारी पश्चिमी पंचायत के सौंदर्यीकरण के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना बनी. मुखिया की ओर से 248 स्ट्रीट लाइट लगाने का दावा किया गया था. स्ट्रीट लाइट की संख्या व कीमत को लेकर स्थानीय निवासी रामरतन टुडू ने मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायत […]

मामला पश्चिमी कनारी पंचायत का

बोकारो : 14वें वित्त आयोग में कनारी पश्चिमी पंचायत के सौंदर्यीकरण के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना बनी. मुखिया की ओर से 248 स्ट्रीट लाइट लगाने का दावा किया गया था. स्ट्रीट लाइट की संख्या व कीमत को लेकर स्थानीय निवासी रामरतन टुडू ने मुख्यमंत्री जन संवाद में शिकायत की थी. इसी संबंध में शुक्रवार को पंचायती राज विभाग के डीपीएम अभिषेक कुमार व प्रखंड पंचायती राज के सहायक निदेशक भरत शर्मा की टीम जांच करने पंचायत पहुंची. पंचायत क्षेत्र का दौरा किया.
जांच के दौरान टीम को पंचायत सीमांकन में सिर्फ 120 स्ट्रीट लाइट ही मिली. जांच टीम ने प्रभात खबर को बताया : मुखिया रजनी देवी से जब स्ट्रीट लाइट की कम संख्या के बारे में पूछा गया, तो मुखिया ने बताया कि स्ट्रीट लाइट पंचायत सीमा के बाहर लगा दिया गया है. शिकायतकर्ता रामरतन टुडू ने बताया : मुखिया ने दर्जनों स्ट्रीट लाइट अपने समर्थकों को दे दिया है, जो सीमा क्षेत्र से बाहर रहते हैं. गिनती में स्पष्ट हो गया है कि योजना को धरातल पर उतारने में गड़बड़ी की गयी है. बताते चले कि प्रभात खबर ने 20 जुलाई 2019 को पेज संख्या 07 में बाजार से अधिक कीमत पर लगायी गयी स्ट्रीट लाइट!… शीर्षक से इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें