सुपौल. भाजपा के वर्किंग राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन से उनके दिल्ली कार्यालय में भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीशचंद्र ठाकुर मिल कर उन्हें बधाई दिया. प्रेस को जारी बयान में श्री ठाकुर ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद भी नितिन नवीन कार्यकर्ताओं को उसी स्नेह के साथ मिलते हैं, जैसे वह भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष के वक्त मिला करते थे. कहा कि उनके अध्यक्ष बनने से देश भर के युवाओं में खुशी का माहौल है. खासकर बिहार में क्षेत्रीय दल द्वारा युवा नेतृत्व का सवाल उठाया जा रहा था. भाजपा ने साबित कर दिया कि युवा नेतृत्व उनके पास है. जो देश हित में व पार्टी को मजबूती प्रदान करने में सक्षम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

