सुपौल. कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बाइफ संस्था द्वारा संचालित एवं एलएनटी फाइनेंस द्वारा समर्थित डिजिटल सखी परियोजना अंतर्गत त्रिवेणीगंज क्लस्टर में गुरुवार को महेशुआ पंचायत में संकुल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला आयोजन का मुख्य उद्देश्य डिजिटल सखी परियोजना द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सरकारी पदाधिकारी-कर्मी, एवं जन समुदाय के बीच जागरूकता प्रदान कर आपसी समन्वय स्थापित करना था. आयोजन के मुख्य अतिथि महेशुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललटू कुमार एवं कार्यपालक सहायक मधु कुमारी थी. अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया. साथ ही डिजिटल सखियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. मंच संचालन करते हुए कलस्टर कोऑर्डिनेटर भवेश कुमार द्वारा परियोजना से संबंधित कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई. डिजिटल सखी एवं महिला उद्यमियों के सफलता की कहानी भी कार्यक्रम के दौरान बताई गई. परियोजना के तहत डिजिटल सखी द्वारा पंचायत स्तर पर डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूकता प्रदान किया जा रहा है. साथ ही आजकल हो रहे डिजिटल एवं वित्तीय धोखाधड़ी से कैसे बचा जा सके. इसके बारे में जागरूक भी कर रही हैं. डिजिटल सखियों द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है. ताकि योजना का लाभ आसानी से मिल सके. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा डिजिटल सखी परियोजना की सराहना की गई एवं आवश्यक सहयोग हेतु आश्वासन दिया गया. इस अवसर पर परियोजना के एम आई एस आफिसर अनुज कुमार, क्लस्टर को-ऑर्डिनेटर राजेश कुमार सिंह, आलोक कुमार, जूली देवी एवं शुभम कुमार सहित सभी पंचायत की डिजिटल सखियां और महिला उद्यमी उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

