– जीविका निर्मली के तत्वावधान में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन – 30 स्वयं सहायता समूह को द्वितीय एवं तृतीय लिंकेज के तहत दी गयी एक करोड़ साठ लाख रुपये निर्मली. जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई निर्मली के तत्वावधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत अनुमंडलीय अस्पताल मैदान, निर्मली परिसर में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुषि शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एसएन राय, मानव संसाधन एवं प्रशासन प्रबंधक विजय कुमार साहनी, बीपीएम ध्रुव कुमार, प्रखंड मेंटर दीपक सक्सेना, शाखा प्रबंधक एसबीआई, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. रोजगार मेले में दिनभर युवाओं की भारी भीड़ रही. सभी प्रतिभागियों ने ऑनलाइन निबंधन कर निःशुल्क गेट पास प्राप्त किया. मेले में महिलाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही. पूर्व में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत युवाओं ने अपने अनुभव, चुनौतियां एवं सफलता की कहानियां साझा की. इस अवसर पर अतिथियों द्वारा ऑन-स्पॉट कई कंपनियों के नियोजन संबंधी ऑफर लेटर भी वितरित किए गए. मेले में युवाओं को सीधे रोजगार, स्वरोजगार एवं निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए कुल 17 कंपनियों एवं संस्थानों ने भाग लिया. जिनमें एसबीआई आरसेटी, टूकॉम, एसआईएस स्क्यूरिटी, ब्रजेश ऑटोमोबाइल, एलएनजे, स्वतंत्रता स्मॉल फाइनेंस बैंक सहित 16 कंपनियों के स्टॉल लगाए गए. इस मौके पर 30 स्वयं सहायता समूह को द्वितीय एवं तृतीय लिंकेज के अंतर्गत एक करोड़ साठ लाख रुपये की राशि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, निर्मली शाखा द्वारा चेक के माध्यम से वितरित की गई. मेले के दौरान कुल 1639 युवाओं ने ऑन-स्पॉट ऑनलाइन निबंधन कराया. जिनमें से 683 युवाओं को सीधे रोजगार हेतु निबंधित कर नियोजन प्रदान किया गया. एसबीआई आरसेटी के माध्यम से 223 महिला एवं पुरुष युवाओं का प्रशिक्षण-सह-स्वरोजगार के लिए निबंधन किया गया. जबकि 487 युवाओं ने विभिन्न कंपनियों में प्रशिक्षण के लिए निबंधन कराया. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण एवं रोजगार कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

