राघोपुर. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही अंतर्गत वार्ड संख्या 15 में गुरुवार अहले सुबह गम्हरिया उपशाखा नहर पर बने रेलवे पुल के समीप ललितग्राम से पटना जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसा रेलवे पिलर संख्या 106 के पास करीब सुबह पांच बजे हुआ. मृतक की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत परसरमा गांव वार्ड नंबर 6 निवासी 65 वर्षीय धीरेंद्र यादव के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने रेलवे पटरी के किनारे एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव देखा. शव का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण तत्काल पहचान संभव नहीं हो पाई. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना राघोपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान की प्रक्रिया शुरू की. काफी प्रयास के बाद मृतक की शिनाख्त की जा सकी. जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि धीरेंद्र यादव गुरुवार सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे. उन्हें कम दिखाई देता था. बाद में लोगों से सूचना मिलने पर वे घटना स्थल पहुंचे. जहां ट्रेन से कटने के कारण उनकी मौत की पुष्टि हुई. वहीं ग्रामीणों के अनुसार, मृतक का बीते दो दिनों से जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्होंने कथित तौर पर ट्रेन से कटकर जान देने की बात कही थी. जिससे घटना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

