सदर प्रखंड में आठवें चरण के तहत 22 मई को होने वाले मतदान की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव एवं ,एसपी डॉ कुमार एकले द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है.
Advertisement
तैयारी में जुटा प्रशासन पंचायत चुनाव. शांतिपूर्वक होगा आठवें चरण का मतदान
सदर प्रखंड में आठवें चरण के तहत 22 मई को होने वाले मतदान की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव एवं ,एसपी डॉ कुमार एकले द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. सुपौल : पंचायत चुनाव को लेकर सदर प्रखंड में आठवें चरण के तहत […]
सुपौल : पंचायत चुनाव को लेकर सदर प्रखंड में आठवें चरण के तहत 22 मई को होने वाले मतदान की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गयी है. इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार एकले द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. जिसके अनुसार चुनाव के स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर जोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं गश्तीदल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इसके तहत उप विकाश आयुक्त अरुण कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा को सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा 20 जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
जिसमें धर्मेश कुमार, शशि भूषण सिंह. सुशील कुमार, इंद्रजीत बैठा, विमल कुमार मंडल, डॉ अखिलेश कुमार, सुधांशु शेखर, अमरनाथ प्रसाद, अरूण कुमार सिंह, सुधीर कुमार, गोपाल कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, संतोष कुमार, मो इफ्तेखार अहमद, पवन कुमार, जय शंकर सिंह, ब्रज किशोर लाल एवं अजय सिंह शामिल हैं. वहीं 27 सेक्टर पदाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों के नाम की भी घोषणा की गयी है. सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को मतदान की तिथि से एक दिन पूर्व सुबह 09 बजे प्रखंड मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया. उन्हें मतदान से एक दिन पूर्व मतदान कर्मियों की उपस्थिति की समीक्षा कर इसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी व जिला नियंत्रण कक्ष को देने हेतु कहा गया.
मतदान के दिन सभी सेक्टर, जोनल व सुपर जोनल पदाधिकारी मतदान केंद्रों का दौरा कर विधि व्यवस्था बहाल रखने का काम करेंगे. जारी आदेश के मुताबिक सेक्टर पदाधिकारी मतदान केंद्रों पर प्रति घंटा हो रहे मतदान का ध्यान रखेंगे, ताकि कम से कम 50 मतदान प्रति घंटा सुनिश्चित किया जा सके. उनके द्वारा मतदान केंद्रों की अन्य व्यवस्था पर नियंत्रण रखा जायेगा. अष्टम चरण में होने वाले मतदान को लेकर सदर एसडीओ एनजी सिद्दिकी एवं एसडीपीओ वीणा कुमारी को विधि व्यवस्था के संघारण का संपूर्ण प्रभार सौंपा गया है. डीएम श्री यादव ने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संचालन के प्रति प्रतिबद्ध है. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement