प्रतापगंज : प्रखंड के तेकूना पंचायत के वार्ड नंबर तीन स्थित मो मोफीज के घर में चोरी को अंजाम देने के क्रम में बुधवार की रात गृह स्वामी ने एक चोर को धर दबोचा. गृह स्वामी मो मोफीज ने बताया कि बुधवार की रात चार की संख्या में चोर ने उनके मवेशी घर में प्रवेश कर मवेशी को चुराने का प्रयास किये. इसी दौरान मवेशी घर में जल रहे बल्ब को उन्होंने बुझा दिया. बल्ब के बूझने व मवेशियों के आहट पर मो मोफीज की मां सहिदनी खातून की नींद खुल गयी.
वह शोर मचाते हुए सीधे मवेशी घर की तरफ दौड़ पड़ीं. इस दौरान तीन चोर भागने में सफल रहे, जबकि एक चोर को उन्होंने मजबूती से पकड़ लिया. शोर मचाये जाने पर आस पड़ोस के लोग एकजुट हो गये. साथ ही पुलिस को सूचना दी. पकड़े गये चोर को लोगों ने थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार के हवाले किया. उक्त चोर की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के सूर्यापुर निवासी मो कादिर के रूप में की गयी है. वहीं पुलिस को वार्ड नंंबर सात निवासी लुखाय मंडल द्वारा मोटर चोरी होने की जानकारी दी गयी.