भगैत सम्मेलन की सफलता को लेकर कमेटी का गठन सुपौल. 29 जनवरी से एक फरवरी तक सदर प्रखंड स्थित सिद्ध पीठ बाबा तिल्हेश्वर मंदिर परिसर में भगैत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी देते बाबा तिल्हेश्वर स्थान विकास समिति के सचिव तंत्राचार्य अरुण कुमार झा मुन्ना ने बताया कि उक्त सम्मेलन में नेपाल के भगैत गायन मंडली के साथ – साथ प्रदेश के कई जिलों से भगैत मंडली शामिल होंगे. बताया कि बाबा धर्मराज के इस भगैत महोत्सव को सफलता पूर्वक संपन्न कराये जाने को लेकर कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें अध्यक्ष पद पर शत्रुघ्न यादव, उपाध्यक्ष पद पर मनोहर यादव का मनोनयन किया गया. जबकि मिथिलेश यादव को सचिव, विष्णुदेव यादव को उप सचिव तथा कोषाध्यक्ष का जिम्मा ललित यादव को सौंपा गया है. साथ ही प्रबंध कारिणी समिति में गजेंद्र पांडेय, गोपाल ठाकुर, प्रमोद यादव, रंजन यादव, राजा राम यादव, भागवत यादव, राजेंद्र यादव, भूज्जन यादव व शंभू यादव को शामिल किया गया है. श्री मुन्ना ने बताया कि परमेश्वर यादव व दिनेश यादव को संचालक सह स्वागताध्यक्ष बनाया गया है. जबकि भगैत महोत्सव कमेटी की सभी समस्याओं का समाधान व सलाह मशविरा व संरक्षण का दायित्व बाबा तिल्हेश्वर स्थान विकास समिति के अध्यक्ष आचार्य रमण दैवज्ञ, सचिव तंत्राचार्य अरुण कुमार मुन्ना व कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह करेंगे.
BREAKING NEWS
भगैत सम्मेलन की सफलता को लेकर कमेटी का गठन
भगैत सम्मेलन की सफलता को लेकर कमेटी का गठन सुपौल. 29 जनवरी से एक फरवरी तक सदर प्रखंड स्थित सिद्ध पीठ बाबा तिल्हेश्वर मंदिर परिसर में भगैत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी देते बाबा तिल्हेश्वर स्थान विकास समिति के सचिव तंत्राचार्य अरुण कुमार झा मुन्ना ने बताया कि उक्त सम्मेलन में नेपाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement