बेला : थाना क्षेत्र के कन्हवा बाजार से आगे पुलिया के समीप रविवार की शाम ट्रैक्टर से कुचल कर एक साइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान नहीं हो पायी है. बेहोशी की हालत में इलाज के लिए उसे पीएचसी परिहार भेजा गया है.
मृतक एजाज शेख(21 वर्ष) मच्छपकौनी गांव निवासी असलम शेख का पुत्र था. सूचना मिलने पर सअनि मो इमाजुद्दीन पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर को बस स्टैंड के पास खड़ा कर चालक फरार हो गया. बताया जाता है कि चालक नेपाल से ट्रैक्टर पर बालू लोड कर आ रहा था. एजाज एक अन्य युवक के साथ साइकिल पर सवार होकर कन्हवा बाजार से लौट रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर से चालक ने उसे कुचल दिया.