चार सेविकाओं पर कार्रवाई
Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमितता उजागर, मानदेह में कटौती
चार सेविकाओं पर कार्रवाई डुमरा : डुमरा ग्रामीण बाल विकास परियोजना के अधीन संचालित चार आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमितता उजागर हुआ है. मामले में डीपीओ चंदन चौहान ने दो सेविकाओं के मानदेय में कटौती करने तो एक को कड़ी चेतावनी देकर आरोप मुक्त कर दिया है. वहीं एक सेविका को चयन मुक्त करने का आदेश […]
डुमरा : डुमरा ग्रामीण बाल विकास परियोजना के अधीन संचालित चार आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनियमितता उजागर हुआ है. मामले में डीपीओ चंदन चौहान ने दो सेविकाओं के मानदेय में कटौती करने तो एक को कड़ी चेतावनी देकर आरोप मुक्त कर दिया है. वहीं एक सेविका को चयन मुक्त करने का आदेश दिया गया है. इसकी पुष्टि डीपीओ श्री चौहान ने की है.
इनका होगा चयन रद्द : आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 23 के निरीक्षण के दौरान डीपीओ श्री चौहान ने पाया कि मात्र पांच बच्चे मौजूद है. पोषाहार नही बनाया जा रहा था. इसके जवाब में सेविका मुन्नी कुमारी ने डीपीओ को बताया कि गैस समाप्त हो गया है. वहीं उसने डीपीओ को निरीक्षण के लिए कोई पंजी उपलब्ध नही करा सकी. इस तरह डीपीओ को यह समझते देर नही लगी कि इस केंद्र पर किस तरह से गड़बड़ी की जाती है. डीपीओ उक्त सेविका को चयन मुक्त करने का आदेश दिया है.
मानदेय में होगी कटौती : निरीक्षण के दौरान केंद्र संख्या 21 पर सेविका मौजूद थी, जबकि सहायिका तीन दिनों से नदारद थी.
इसे ले डीपीओ ने सहायिका के पांच दिन का मानेदय व केंद्र को मिलने वाली पोषाहार से पांच दिनों के पोषाहार की राशि बाजार दर से कटौती करने का आदेश दिया है. केंद्र संख्या 188 की सेविका रेणु देवी को थोड़ी चूक के कारण कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
कोताही पर स्पष्टीकरण : आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 186 पर मात्र 9 बच्चे पाये गये थे. पोषाहार नही बनाया जा रहा था. साफ-सफाई का हाल बुरा था. निरीक्षण के दिन तक पोषाहार की राशि वितरित नही की गयी थी. यहां तक की बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा नही दी जा रही थी. सेविका ने डीपीओ को बताया कि पोषाहार जब बनता हैं, तो बच्चे खा लेते है. सेविका के जवाब से असंतुष्ट डीपीओ श्री चौहान ने लापरवाही व कर्तव्यहीनता के आरोप में सेविका से स्पष्टीकरण पूछा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement