27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया जेल में रची थी संतोष झा ने हत्या की साजिश

इंजीनियर हत्याकांड सीतामढ़ी : दरभंगा में इंजीनियर हत्याकांड की साजिश जेल में बंद बिहार पीपुल्स लिबरेशन के मुखिया संतोष झा ने रची थी. यह खुलासा गिरोह में संतोष झा व मुकेश पाठक के बाद का ओहदा रखने वाले विकास झा उर्फ कालिया ने पुलिस के सामने किया है. दिलचस्प बात यह भी है कि जुलाई, […]

इंजीनियर हत्याकांड

सीतामढ़ी : दरभंगा में इंजीनियर हत्याकांड की साजिश जेल में बंद बिहार पीपुल्स लिबरेशन के मुखिया संतोष झा ने रची थी. यह खुलासा गिरोह में संतोष झा व मुकेश पाठक के बाद का ओहदा रखने वाले विकास झा उर्फ कालिया ने पुलिस के सामने किया है. दिलचस्प बात यह भी है कि जुलाई, 2015 में मुकेश पाठक के सदर अस्पताल से भागने के बाद गिरोह के सदस्य दरभंगा में किराये का मकान लेकर रह रहे थे. इसकी दरभंगा पुलिस को भनक तक नहीं लगी.
कंपनी ने लेवी देने से किया इनकार : विकास ने पुलिस को बताया है कि मुकेश पाठक ने उसे बताया कि लेवी देनेवाली बीएससी एंड सीएंडसी कंपनी वाले कोताही बरत रहे हैं. संतोष झा ने जेल से मोबाइल पर कंपनी का काम करने का आदेश दिया है. तब काम को अंजाम देने के लिए विकास और निकेश दूबे ने साइट पर जाकर रेकी की. घटना को अंजाम देने की तिथि तय होने से दो दिन पूर्व विकास बाइक से सीतामढ़ी के मानिक चौक से हथियार लेकर नानपुर कोइली स्थित अंचल झा की चिमनी पर गया. वहां योजना के मुताबिक पहले से ऋषि झा, अभिषेक झा, करण झा, पिंटू झा व अंचल झा मौजूद थे. वहां रणनीति बनाने के बाद शाम में चिमनी से चल कर सभी अलग-अलग रास्ते से दरभंगा पहुंचे. कल होकर सुबह में साइट पर रेकी कर अगले दिन घटना को अंजाम दिया.
मुकेश, अभिषेक, विकास व निकेश ने इंजीनियर को मारी थी गोली : विकास ने पुलिस को बताया है कि इंजीनियर हत्याकांड में दो बाइक व एक बोलेरो का इस्तेमाल किया गया था. एक बाइक पर विकास व अभिषेक थे. दूसरी बाइक पर मुकेश पाठक व निकेश दूबे. घटना के बाद किसी तरह की बाधा उत्पन्न होने पर बैक अप सपोर्ट देने के लिए घटनास्थल से आधा किलोमीटर आगे बोलेरो गाड़ी पर हथियार के साथ ऋषि झा, करण झा, सुबोध दूबे, पिंटू तिवारी, पिंटू झा व कुंदन सिंह मौजूद थे. इंजीनियर पर विकास झा ने एके-47 व मुकेश पाठक, अभिषेक झा व निकेश दूबे ने पिस्टल से फायरिंग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें