सीतामढ़ी : बुधवार से आयोजित इंटर परीक्षा के दौरान चौक-चौराहों पर वाहनों की कतार नहीं देखी जा रही थी. जिला मुख्यालय से लेकर शहर में प्रवेश करने वाले किसी भी चौक-चौराहा पर जाम का दृश्य देखने को नहीं मिल रहा था. यह देख लोग आश्चर्यचकित थे.
Advertisement
आश्चर्य: शहर में नहीं लगा जाम
सीतामढ़ी : बुधवार से आयोजित इंटर परीक्षा के दौरान चौक-चौराहों पर वाहनों की कतार नहीं देखी जा रही थी. जिला मुख्यालय से लेकर शहर में प्रवेश करने वाले किसी भी चौक-चौराहा पर जाम का दृश्य देखने को नहीं मिल रहा था. यह देख लोग आश्चर्यचकित थे. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि प्रतिदिन जाम […]
उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझ रहे जिला के लोगों को इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले हजारों छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों की क्षमता बढ़ने के बाद भी यातायात पूरी तरह सुलभ था. सबसे अधिक कारगिल व मेहसौल चौक पर यातायात के दृश्य को देख कर लग रहा था. आराम से लोग आ और जा रहे थे. वाहन चालकों के चेहरे पर खुशी की लकीर देखी जा रही थी. परीक्षार्थी व अभिभावक भी खुश नजर आ रहे थे.
परीक्षा को लेकर प्रशासनिक मुस्तैदी का असर: जाम नहीं लगने की पड़ताल करने पर कारण प्रशासनिक मुस्तैदी सामने आया. परीक्षा शुरू होने से पूर्व मेहसौल, नगर व डुमरा थाना पुलिस पूरी तरह चौक होकर परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ चौक-चौराहों पर सघन रूप से पेट्रोलिंग कर रही थी.
चौक-चौराहों के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों पर भी धारा-144 का सख्ती से पालन किया जा रहा था. जिसका नतीजा अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर देखने को मिला कि अभिभावक दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहे थे. अपने परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने के बाद वे बैरंग वापस लौट जा रहे थे. किसी भी तरह का जमघट लगाने का प्रयास उन्होंने नहीं किया. मेहसौल ओपी प्रभारी मेहसौल चौक पर होमगार्ड जवान के साथ मेहसौल चौक पर मुस्तैद होकर यातायात को कंट्रोल किये हुए थे.
ओपी की ओर से टाइगर मोबाइल व सैप जवान को कारगिल चौक पर मुस्तैद किया गया था. इसी प्रकार नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, टाइगर मोबाइल व दूसरे पुलिसकर्मियों के साथ लगातार शहर में भ्रमणशील रहे. जिसका नतीजा सामने रहा कि एक दिन ही सही, लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा. यह अलग बात है कि यातायात के इस दृश्य को देख कर लोगों के मन में यह इच्छा उत्पन्न होने लगी कि काश: प्रतिदिन ऐसा ही रहता.
सफर के दौरान डीएम भी गंभीर
परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करने के दौरान डीएम राजीव रौशन भी जाम को लेकर पूरी तरह गंभीर रहे. जिला मुख्यालय से शहर आने और जाने के क्रम में जाम की समस्या उत्पन्न करने वालों के साथ उन्होंने सख्ती से हिदायत दी. शहर में प्रवेश करने के लिए लाइफ लाइन माने जाने वाले लखनदेई पुल के ऊपर ठेला व टेंपो देख कर वे भड़क गये. चालकों को उन्होंने अपने पास बुला कर कड़ी फटकार लगाते हुए अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने हठी टेंपो व ठेला चालकों पर हल्का बल प्रयोग भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement