बैरगनिया : नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने सोमवार को लक्ष्मीपुर बेलबिछवा गाविस के वार्ड संख्या-चार से तस्करी का दो हजार चूजा जब्त किया है. इस दौरान तस्कर भागने में सफल हो गया. डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता राजेंद्र पोखरेल ने बताया कि जब्त चूजों का अनुमानित मूल्य एक लाख से अधिक आंकी गयी है.
जिला प्रशासन के प्रतिनिधि रामनरेश साह, पशुपालन अधिकृत राज देव राउत, अवधेश कुमार यादव समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में औरइया गाविस स्थित पशुपालन कार्यालय परिसर में जब्त चूजा को नष्ट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में पकड़े गये कारोबारी पर 50 हजार जुर्माना के साथ छह माह कैद का प्रावधान है.