स्टार वार पुपरी ने रहमानिया स्टार को दी मात फोटो-32 टूर्नामेंट का उद्घाटन करते अतिथि.रहमानिया क्रिकेट टूर्नामेंट-2016 का उद्घाटनविजेता टीम को मिलेगी बाइक, उपविजेता को एलसीडी टीवीसीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के मेहसौल पूर्वी स्थित रहमानिया क्रिकेट मैदान पर बुधवार को रहमानिया क्रिकेट टूर्नामेंट-2016 के उद्घाटन मैच में स्टार वार पुपरी की टीम ने रहमानिया स्टार को 22 रनों से हरा दिया. रहमानिया स्टार के कप्तान मो नदीम अकरम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. स्टार वार पुपरी की टीम 17 ओवर में 99 रन बना कर आउट हो गयी. जवाब में खेलने उतरी रहमानिया स्टार टीम 15 ओवर में 77 रनों पर ही सिमट गयी. स्टार वार टीम के मो इरशाद ने पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. मो अरमान अली द्वारा उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इसके पूर्व मो अरमान अली, मो साबिर सेठ, पंसस रेजा अहमद राजू, आयोजन समिति के अध्यक्ष मो कमरुज्जमा ने संयुक्त रुप से फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि फाइनल मैच जीतने वाली टीम को मोटरसाइकिल एवं उप विजेता को एलसीडी टीवी दिया जायेगा. मौके पर डॉ आरएन प्रसाद, मो वसीम अकरम, मो परवेज, फुलबाबू, मो तनवीर, पवन कुमार, अब्दुल रशीद समेत सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
स्टार वार पुपरी ने रहमानिया स्टार को दी मात
स्टार वार पुपरी ने रहमानिया स्टार को दी मात फोटो-32 टूर्नामेंट का उद्घाटन करते अतिथि.रहमानिया क्रिकेट टूर्नामेंट-2016 का उद्घाटनविजेता टीम को मिलेगी बाइक, उपविजेता को एलसीडी टीवीसीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के मेहसौल पूर्वी स्थित रहमानिया क्रिकेट मैदान पर बुधवार को रहमानिया क्रिकेट टूर्नामेंट-2016 के उद्घाटन मैच में स्टार वार पुपरी की टीम ने रहमानिया स्टार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement