डीएम ने छह बीएओ को लगायी फटकार फोटो- 13 व 14 बैठक मे डीएम व अन्य अधिकारी प्रतिनिधि, डुमरा. डीएम राजीव रौशन ने मंगलवार को जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक के दौरान रबी डीजल अनुदान वितरण का प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने पर परिहार, बाजपट्टी, परसौनी व मेजरगंज बीएओ को फटकार लगायी. कृषि यंत्रों की बिक्री व अनुदान के वितरण में पीछे रहने पर बोखड़ा, बैरगनिया व मेजरगंज के बीइओ को फटकार लगी. डीएम ने संबंधित योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि शीघ्र उपलब्धि हासिल नहीं करने वाले बीएओ के खिलाफ प्रपत्र ‘क’ गठित की जायेगी. बताया गया कि निर्गत परमिट का 50 फीसदी तक राशि इस माह में खर्च करनी है. किसानों को परमिट हस्तगत नहीं होने पर दोषी को चिह्नित कर सेवा से बरखास्त करने की कार्रवाई की जायेगी. प्रखंडों में निर्गत परमिट कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत प्रखंडों से तीन करोड़ 91 लाख 81 हजार 600 रुपये का परमिट किसानों के नाम निर्गत किया गया है, लेकिन उपलब्धि महज 86 लाख रुपये का है. डुमरा प्रखंड में उपलब्धि 30.28 फीसदी है तो बाजपट्टी में 33.80, पुपरी में 17.80, चोरौत में 27.12, नानपुर में 15.38, बोखड़ा में 19.00, रून्नीसैदपुर में 50.00, बैरगनिया में 10.14, सुप्पी में 7.71, रीगा में 29.21, बेलसंड में 24.89, मेजरगंज में 16.97, बथनाहा में 18.44, सोनबरसा में 31.6, परिहार में 22.66, सुरसंड में 24.91 व परसौनी प्रखंड में उपलब्धि 12.69 है. दो पंचायतों में शिविर बैठक में जानकारी दी गयी कि स्वच्छता अभियान के तहत चयनित नानपुर दक्षिणी व हरिहरपुर पंचायत में रविवार को शिविर लगा कर लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उससे लाभान्वित कराया जायेगा. नानपुर दक्षिणी में सुबह 10 बजे से एक बजे तक एवं हरिहरपुर में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक शिविर लगेगी. बीडीओ देंगे स्वीकृति लघु सिंचाई प्रमंडल के माध्यम से किसानों को शताब्दी नलकूप योजना से लाभान्वित कराया जाना है. बीडीओ को प्राप्त आवेदनों की जांच कर 12 फरवरी तक स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया. इससे पूर्व किसान सलाहकार लोगों से 15 से 25 जनवरी तक आवेदन प्राप्त करेंगे. 25 से 30 जनवरी तक आवेदनों की जांच की जायेगी. मौके पर डीएओ पीके झा, आत्मा निदेशक डीएन साहू, एलडीएम चिरंजीवी झा व कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार समेत अन्य मौजूद थे. संबंधित संवेदकों से स्पष्टीकरण सीतामढ़ी. जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की मंगलवार को संपन्न बैठक में डीएम ने तीन दिन के अंदर जनवरी का खाद्यान्न उठाव कराने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी एसडीओ से कहा कि अगर कोई भी डीलर ससमय खाद्यान्न के लिए राशि जमा नहीं कराते हैं तो उनका लाइसेंस रद्द कर दें. डोर स्टेप डिलेवरी में लगाये गये वाहनों में जीपीएस सिस्टम नहीं होने पर संबंधित संवेदकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. धान अधिप्राप्ति को ले सभी सीओ को शिविर लगा कर रसीद निर्गत करने एवं जिन किसानों के पास अद्यतन रसीद न हो, उन्हें वर्ष 14-15 के आधार पर ही प्रवर्तन प्रमाणपत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीएसओ रविकांत सिन्हा व डीसीओ वीरेंद्र कुमार भी मौजूद थे.
डीएम ने छह बीएओ को लगायी फटकार
डीएम ने छह बीएओ को लगायी फटकार फोटो- 13 व 14 बैठक मे डीएम व अन्य अधिकारी प्रतिनिधि, डुमरा. डीएम राजीव रौशन ने मंगलवार को जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक के दौरान रबी डीजल अनुदान वितरण का प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने पर परिहार, बाजपट्टी, परसौनी व मेजरगंज बीएओ को फटकार लगायी. कृषि यंत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement