28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू से जख्मी करने की प्राथमिकी

चाकू से जख्मी करने की प्राथमिकी पुपरी. प्रखंड के भिट्ठा गांव के मुनिंद्र चौधरी ने झझिहट रोड में घेर कर चाकू मार कर जख्मी करने की बाबत कर्पूरी चौक निवासी गौतम कुमार, गोविंद कुमार व अशोक प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मनोनयन पर बधाई पुपरी. प्रखंड के झझिहट गांव के नारायण ठाकुर को […]

चाकू से जख्मी करने की प्राथमिकी पुपरी. प्रखंड के भिट्ठा गांव के मुनिंद्र चौधरी ने झझिहट रोड में घेर कर चाकू मार कर जख्मी करने की बाबत कर्पूरी चौक निवासी गौतम कुमार, गोविंद कुमार व अशोक प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मनोनयन पर बधाई पुपरी. प्रखंड के झझिहट गांव के नारायण ठाकुर को नगर राजद अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, श्याम राज, पप्पू शिवहरे, धर्मेंद्र पाठक, मो इशरारूल हक व मो शाकिर हुसैन ने उन्हें बधाई दी है. निधन पर शोक व्यक्त पुपरी/चोरौत/रीगा. पूर्व सांसद नवल किशोर राय के पिता व पूर्व सरपंच रामनंदन राय के निधन पर भाजपा नेता राम छबिला ठाकुर, भोगेंद्र गिरि, बदरी नाथ मिश्र, उमाशंकर गुप्ता, पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय, रामसखा चौधरी, किसान नेता गोविंद नारायण पाठक, भाई रामचंद्र सिंह, भाई रघुनाथ प्रसाद व दिनेश कसेरा ने शोक व्यक्त किया है. इधर, सरपंच कमल किशोर पाठक, जिला जदयू उपाध्यक्ष अब्दुल जब्बार अंसारी, ओमप्रकाश राय, मुकेश सिंह, रामविनोद ठाकुर, युगेश्वर राउत, अमर चौधरी, बेचन नद्दाफ, सुरेश पासवान व रामू राय ने भी शोक व्यक्त किया है. पूर्व सरपंच के निधन पर रीगा सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष बाबूलाल भारती, विश्वनाथ बुंदेला, पारसनाथ सिंह, संजीव चौधरी, मिठ्ठू राजा, मोहन राम, अभय सिंह, कैलाश बिहारी मिश्र व मोहन सिंह ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें