डुमरा : पंचायत चुनाव को लेकर डीएम राजीव रौशन ने बुधवार को कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि चुनाव से संबंधित कार्यों को हर हाल में तय समय-सीमा के अंदर करना है. डीएम ने कार्मिक कोषांग को मतदान दलों के गठन के लिए विभिन्न कार्यालयों से कर्मियों की सूची प्राप्त कर कंप्यूटर कोषांग की मदद से डाटा बेस तैयार करा ने का निर्देश दिया. इसी तरह वाहन कोषांग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये.
प्रशिक्षण कोषांग के अधिकारी को प्रखंड, अनुमंडल व जिला स्तरीय प्रशिक्षण के लिए कम से कम 50 मास्टर ट्रेनर तैयार करने को कहा गया. आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन कराने का भी निर्देश दिया गया. आरक्षण प्रस्ताव तैयार करने में किसी तरह की कोताही व गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गयी. मौके पर एडीएम द्वय डीएन मंडल, हरि शंकर राम, डीपीआरओ कपिलेश्वर मंडल, डीएसओ रविकांत सिन्हा, एसडीसी मंजूर अली, डीआइओ अभिषेक मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.