28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जूते पहन कर भी चलना आसान

अब जूते पहन कर भी चलना आसान फोटो नंबर-24 व 25, गांव व मुख्य पथ पर बनी पक्की सड़क, 26, मध्य विद्यालय बौरा का भवन, 27, आंगनबाड़ी केंद्र भवन, 28, मुखिया बदलते गांव : पुपरी का गाढ़ा पंचायत पुपरी. नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक के उत्तरी चौहद्दी स्थित गाढ़ा पंचायत में विगत 10 वर्ष […]

अब जूते पहन कर भी चलना आसान फोटो नंबर-24 व 25, गांव व मुख्य पथ पर बनी पक्की सड़क, 26, मध्य विद्यालय बौरा का भवन, 27, आंगनबाड़ी केंद्र भवन, 28, मुखिया बदलते गांव : पुपरी का गाढ़ा पंचायत पुपरी. नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक के उत्तरी चौहद्दी स्थित गाढ़ा पंचायत में विगत 10 वर्ष में काफी बदलाव हुआ है. कई विकास के कार्य हुए है. सैकड़ों झुग्गी-झोपड़ी अब सरकारी योजना से पक्के मकान में बदल चुके हैं. कच्ची व पगडंडी वाले रास्ते का पक्कीकरण हो चुका है. दो कमरों वाले विद्यालय अब दो मंजिला में बदल चुका है. पंचायत में शिक्षक व क्लर्क के साथ अधिवक्ता व एमबीबीएस डॉक्टर भी हो गये हैं. छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहे हैं. बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन की सुविधा मुहैया करायी जा रही है. पठन-पाठन हुआ आसानकरीब पांच किमी उत्तर-दक्षिण व तीन-तीन किमी पूरब-पश्चिम से फैले इस पंचायत में दो राजस्व गांव, गाढ़ा व बेलमोहन एवं तीन टोला कोदर गाढ़ा, योगिया व बेलमोहन हलीम टोला है. पंचायत की जनसंख्या 16 हजार व मतदाता 8266 हैं. पंचायत में दो मध्य विद्यालय व पांच प्राथमिक विद्यालय हैं. 11 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. जिसमें से एक केंद्र का भवन निर्माण हो चुका है. किसानों की सुविधा के लिए पैक्स गोदाम व तीन स्टेट बोरिंग हैं. यह बात अलग है कि एक भी चालू नही हैं. पंचायत की कार्यों के निष्पादन के लिए पंचायत भवन है, लेकिन मरम्मत की आवश्यकता है. पंचायत में एक सामुदायिक भवन व एक हरिजन बैठा है. पंचायत के दो गांव व तीन टोला के लोग अब पीसीसी व नाला निर्माण होने के बाद से खुश हैं. कारण बताते हैं कि एक वक्त था कि बरसात के दिनों में कीचड़ के कारण नंगे पाव चलना पड़ता था, अब जूता पहन कर भी आराम से आवागमन करते है. उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना हो चुकी है. शिक्षा के दृष्टिकोण से पंचायत के लोग काफी जागरूक हुए है. अभिभावक व बच्चे दोनों शिक्षा को लेकर काफी गंभीर रहते है. महादलित मुहल्ला कोदरगाढ़ा व सैसैली टोला गाढ़ा को छोड़ कर पंचायत में अन्य स्थानों पर विद्युत सुविधा मुहैया करायी जा रही है. कही-कही पर विद्युत तार व पोल की आवश्यकता है.सड़क व नाला की समुचित व्यवस्था पंचायत के मुखिया गुलाम कादिर कहते हैं कि विभिन्न विकास योजनाओं से आठ हजार फीट पीसीसी, दो किमी पक्की सड़क, तीन हजार फीट खड़ंजा सड़क व एक हजार फीट नाला का निर्माण पंचायत में हो चुका है. वहीं पंचायत के करीब एक हजार परिवार को इंदिरा आवास की सुविधा मिल चुकी है. 750 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिल रहा है. एक तालाब की खुदाई हो चुकी है. पंसस मो सफीर अख्तर निराले ने बताया कि पंचायत में सार्वजनिक शौचालय, पक्की नाला, महादलित व सैसैली टोला में विद्युत की सुविधा, पंचायत सरकार भवन का निर्माण, उच्च विद्यालय, राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा व पानी टंकी की स्थापना की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें