वार्षिकोत्सव पर छात्राओं ने प्रस्तुत किया लोकनृत्य जवाहर नवोदय विद्यालय खैरवी में समारोह का आयोजनप्राचार्य डॉ प्रतिहस्त ने स्कूल की उपलब्धियों पर डाला प्रकाशसीतामढ़ी. जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरवी में सोमवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, अभिनय के क्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन किया. स्कूल के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार प्रतिहस्त एवं नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र एसएसबी के सहायक सेनानायक राजन कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उद्घाटन भाषण में प्राचार्य डॉ प्रतिहस्त ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विगत वर्ष की 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय ने शत प्रतिशत परिणाम देते हुए पांच छात्रों ने जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया. साथ ही खेलकूद में विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तरीय एवं एसजीएफआइ खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया. विद्यालय ने संगीत के क्षेत्र में झिझिया एवं जट जटिन लोकनृत्य की राष्ट्रीय स्तर तक प्रस्तुति कर विद्यालय को गौरवान्वित किया. इसके पश्चात प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का आगाज 10 वीं कक्षा की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य ‘वंदेमातरम्’ से हुआ. छात्राओं ने कवाली, राजस्थानी नृत्य, जट-जटिन लोकनृत्य, गॉड-अल्लाह और भगवान, प्रेम रतन धन पायो आदि नृत्य प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के मध्य में शैक्षणिक, खेलकूद एवं पाठ्य सहगामी क्रियाओं आदि के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. पूरे मनोयोग से करें परिश्रम : राजनमुख्य अतिथि एसएसबी के सहायक सेनानायक राजन कुमार ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए छात्र-छात्राओं को नवोदय विद्यालय की महत्ता और सर्वोत्कृष्टता से अवगत कराया. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को पूरे मनोयोग से परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया और इसके लिए नवोदय विद्यालय को सबसे बेहतरीन बताया. कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक कृतार्थ शंकर पाठक, छात्र विक्की कुमार एवं छात्रा नितिराज ने किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्रा एवं अभिभावक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
वार्षिकोत्सव पर छात्राओं ने प्रस्तुत किया लोकनृत्य
वार्षिकोत्सव पर छात्राओं ने प्रस्तुत किया लोकनृत्य जवाहर नवोदय विद्यालय खैरवी में समारोह का आयोजनप्राचार्य डॉ प्रतिहस्त ने स्कूल की उपलब्धियों पर डाला प्रकाशसीतामढ़ी. जवाहर नवोदय विद्यालय, खैरवी में सोमवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन, अभिनय के क्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन किया. स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement