सीतामढ़ी : दो दिन पूर्व जेल के अंदर कैदी वार्ड समेत अन्य जगहों से कैंची व चाकू की बरामदगी के बाद जेल प्रशासन ने मुलाकातियों पर शिकंजा कस दिया है.
Advertisement
जेल प्रशासन ने मुलाकातियों पर कसा शिकंजा
सीतामढ़ी : दो दिन पूर्व जेल के अंदर कैदी वार्ड समेत अन्य जगहों से कैंची व चाकू की बरामदगी के बाद जेल प्रशासन ने मुलाकातियों पर शिकंजा कस दिया है. इसको लेकर जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय ने जेल की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों को आवश्यक निर्देश दिया है. विभागीय सूत्र के अनुसार, जेल परिसर […]
इसको लेकर जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय ने जेल की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों को आवश्यक निर्देश दिया है. विभागीय सूत्र के अनुसार, जेल परिसर में मुलाकातियों को सघन जांच से गुजरना होगा. न सिर्फ सामान की तलाशी ली जायेगी, बल्कि मुलाकातियों का बॉडी सर्च भी किया जायेगा. जेल के अंदर किस परिस्थिति में कैंची व चाकू जैसे धारदार सामग्री पहुंची, इसको लेकर जेल प्रशासन ने जांच करने की बात कही है. प्रथम शिफ्ट में मुलाकातियों की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी रखने का आदेश कक्षपाल तक को दिया गया है. इसके अलावा जेल परिसर की सुरक्षा को लेकर बाहर तैनात सिपाहियों की भूमिका की भी जांच की जायेगी.
दरअसल जेल प्रशासन को इस बात की आशंका है कि कहीं न कहीं इसमें सिपाहियों की भी मिलीभगत है. अधीक्षक ने स्पष्ट कर दिया है कि जेल के अंदर किसी प्रकार से कोई आपत्तिजनक सामग्री न पहुंचे, इसकी पूरी जवाबदेही सुरक्षा में तैनात जवानों की है. अगर किसी मुलाकाती के पास से इस प्रकार की कोई संदेहस्पद सामग्री का पता चले तो, फौरन अधीक्षक, सहायक अधीक्षक अथवा जेलर को सूचना दें. अगर किसी सिपाही ने चूक की तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि 11 अगस्त को राज्य भर के 69 जेलों में एक साथ छापेमारी की गयी थी. सीतामढ़ी मंडल कारा के भीतर आपत्तिजनक सामग्री मिलने पर डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने हिदायत दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि इसको लेकर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी.उधर राज्य कारा मुख्यालय के निर्देश के बाद अधीक्षक के नेतृत्व में की गयी तलाशी में जेल के अंदर कैंची, चाकू, मोबाइल, चार्जर, बैट्री व सिम बरामद किया गया था. इसको लेकर जेल अधीक्षक के प्रतिवेदन पर डुमरा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement